ETV Bharat / state

परिवार संग मालदीव गए हिमाचल के सीएम सुक्खू, इस दिन लौटेंगे वापस - CM SUKHU ON MALDIVES TOUR

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पत्नी और बेटियों के साथ मालदीव घूमने गए हैं. ऐसे में अब सीएम लोगों से नहीं मिल पाएंगे.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 8:40 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चार दिन तक लोगों से नहीं मिलेंगे. शिमला से राजनीतिक दौरे पर दिल्ली गए सीएम सुक्खू अब परिवार के साथ मालदीव गए हैं. जो उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार परिवार के साथ विदेश दौरे पर गए हैं. उनका वहां पर चार दिन तक रुकने का कार्यक्रम है. जिसके बाद 24 फरवरी को मुख्यमंत्री हिमाचल लौटेंगे. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर भी उनके साथ हैं.

हिमाचल की नवनियुक्त प्रभारी से की बात

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां उनकी हिमाचल की नवनियुक्त प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री अब मालदीव के लिए निकल गए हैं. अब वे चार दिन बाद हिमाचल आएंगे. उसके बाद सचिवालय में बैठकर काम संभालेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.

संगठन और सरकार को लेकर चर्चा

हिमाचल में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होना है. वहीं, सरकार में भी एक मंत्री पद खाली है. हिमाचल में सरकार को बने हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में सरकार में अब मंत्री पद भरने की भी मांग उठने लगी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान रजनी पाटिल और केसी वेणुगोपाल से संगठन और सरकार में मंत्री पद भरने पर चर्चा की है. हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को नवंबर महीने में भंग किया गया था. जिसके बाद अभी तक कांग्रेस के संगठन का दोबारा गठन नहीं हुआ है. ऐसे में अब नए संगठन का जल्द गठन किए जाने को लेकर दिल्ली में चर्चा हुई है. दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हो रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में अब हिमाचल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठन को लेकर हलचल तेज, विक्रमादित्य सिंह ने की नए चेहरों की पैरवी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन अपना तीसरा बजट पेश करेंगे सीएम सुक्खू, अधिसूचना जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चार दिन तक लोगों से नहीं मिलेंगे. शिमला से राजनीतिक दौरे पर दिल्ली गए सीएम सुक्खू अब परिवार के साथ मालदीव गए हैं. जो उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार परिवार के साथ विदेश दौरे पर गए हैं. उनका वहां पर चार दिन तक रुकने का कार्यक्रम है. जिसके बाद 24 फरवरी को मुख्यमंत्री हिमाचल लौटेंगे. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर भी उनके साथ हैं.

हिमाचल की नवनियुक्त प्रभारी से की बात

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां उनकी हिमाचल की नवनियुक्त प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री अब मालदीव के लिए निकल गए हैं. अब वे चार दिन बाद हिमाचल आएंगे. उसके बाद सचिवालय में बैठकर काम संभालेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.

संगठन और सरकार को लेकर चर्चा

हिमाचल में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होना है. वहीं, सरकार में भी एक मंत्री पद खाली है. हिमाचल में सरकार को बने हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में सरकार में अब मंत्री पद भरने की भी मांग उठने लगी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान रजनी पाटिल और केसी वेणुगोपाल से संगठन और सरकार में मंत्री पद भरने पर चर्चा की है. हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को नवंबर महीने में भंग किया गया था. जिसके बाद अभी तक कांग्रेस के संगठन का दोबारा गठन नहीं हुआ है. ऐसे में अब नए संगठन का जल्द गठन किए जाने को लेकर दिल्ली में चर्चा हुई है. दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हो रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में अब हिमाचल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठन को लेकर हलचल तेज, विक्रमादित्य सिंह ने की नए चेहरों की पैरवी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन अपना तीसरा बजट पेश करेंगे सीएम सुक्खू, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.