शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चार दिन तक लोगों से नहीं मिलेंगे. शिमला से राजनीतिक दौरे पर दिल्ली गए सीएम सुक्खू अब परिवार के साथ मालदीव गए हैं. जो उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार परिवार के साथ विदेश दौरे पर गए हैं. उनका वहां पर चार दिन तक रुकने का कार्यक्रम है. जिसके बाद 24 फरवरी को मुख्यमंत्री हिमाचल लौटेंगे. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर भी उनके साथ हैं.
हिमाचल की नवनियुक्त प्रभारी से की बात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां उनकी हिमाचल की नवनियुक्त प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री अब मालदीव के लिए निकल गए हैं. अब वे चार दिन बाद हिमाचल आएंगे. उसके बाद सचिवालय में बैठकर काम संभालेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे.
आज नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद @rajanipatil_in जी ने शिष्टाचार भेंट की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 18, 2025
इस दौरान विस्तृत चर्चा हुई। pic.twitter.com/6mfTSRP614
संगठन और सरकार को लेकर चर्चा
हिमाचल में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होना है. वहीं, सरकार में भी एक मंत्री पद खाली है. हिमाचल में सरकार को बने हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में सरकार में अब मंत्री पद भरने की भी मांग उठने लगी है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान रजनी पाटिल और केसी वेणुगोपाल से संगठन और सरकार में मंत्री पद भरने पर चर्चा की है. हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को नवंबर महीने में भंग किया गया था. जिसके बाद अभी तक कांग्रेस के संगठन का दोबारा गठन नहीं हुआ है. ऐसे में अब नए संगठन का जल्द गठन किए जाने को लेकर दिल्ली में चर्चा हुई है. दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हो रहा है. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में अब हिमाचल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.