ETV Bharat / state

धर्मशाला पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, दिवंगत किशन कपूर के परिवार से की मुलाकात - HARYANA CM NAYAB SAINI

दिवंगत पूर्व सांसद किशन कपूर के शोकाकुल परिवार से मिलने हरियाणा के सीएम नायब सैनी उनके घर पहुंचें.

धर्मशाला पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी
धर्मशाला पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सैनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 5:40 PM IST

कांगड़ा: पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान साई ग्राउंड धर्मशाला में भाजपा नेता राकेश कपूर, संजय शर्मा, सचिन शर्मा ने उनका अभिवादन किया. उसके बाद सीएम सैनी दिवंगत भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और सांसद किशन कपूर के परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान नायब सैनी ने कहा, "किशन कपूर का एक लंबा राजनीति कद और जीवन रहा है. वह दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथर्ना करते हैं. भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें. किशन कपूर ने हिमाचल की सेवा की है और गरीब लोगों का काफी भला किया है".

वहीं, नायब सिंह सैनी ने पंजाब भवन के पास उनके काफिले को रोकने पर कहा कि यह एक सिक्योरिटी प्रोटोकॉल है और ऐसा होना चाहिए. क्योंकि वह एक वीआईपी एरिया है. इसलिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यमुना के पानी को पंजाब को देने के लिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन पंजाब उनके राज्य के हिस्से का पानी तो दे. उन्होंने यमुना की सफाई को लेकर कहा कि नदियां हमारा जीवन है और उनको स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश अनुसार काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार 10 वर्षो से यमुना की सफाई को लेकर आश्वासन देती रही, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारत विकसित भारत का सपना पूरा होगा और राजधानी में भाजपा सरकार भी नए आयाम स्थापित करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जितने पटवार सर्कल में भूमि, उतनी जगह करानी होगी जमीन की E-KYC, जानें क्यों है जरूरी?

कांगड़ा: पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान साई ग्राउंड धर्मशाला में भाजपा नेता राकेश कपूर, संजय शर्मा, सचिन शर्मा ने उनका अभिवादन किया. उसके बाद सीएम सैनी दिवंगत भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और सांसद किशन कपूर के परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान नायब सैनी ने कहा, "किशन कपूर का एक लंबा राजनीति कद और जीवन रहा है. वह दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथर्ना करते हैं. भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें. किशन कपूर ने हिमाचल की सेवा की है और गरीब लोगों का काफी भला किया है".

वहीं, नायब सिंह सैनी ने पंजाब भवन के पास उनके काफिले को रोकने पर कहा कि यह एक सिक्योरिटी प्रोटोकॉल है और ऐसा होना चाहिए. क्योंकि वह एक वीआईपी एरिया है. इसलिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यमुना के पानी को पंजाब को देने के लिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं, लेकिन पंजाब उनके राज्य के हिस्से का पानी तो दे. उन्होंने यमुना की सफाई को लेकर कहा कि नदियां हमारा जीवन है और उनको स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश अनुसार काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार 10 वर्षो से यमुना की सफाई को लेकर आश्वासन देती रही, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो पाया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारत विकसित भारत का सपना पूरा होगा और राजधानी में भाजपा सरकार भी नए आयाम स्थापित करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जितने पटवार सर्कल में भूमि, उतनी जगह करानी होगी जमीन की E-KYC, जानें क्यों है जरूरी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.