ETV Bharat / entertainment

महाकुंभ में 'ओडेला 2' का टीजर लॉन्च, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया, दिखाया रौद्र रूप - ODELA 2 TEASER

तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ 2025 में 'ओडेला 2' का टीजर जारी किया है, जो काफी दमदारर है. देखें 'ओडेला 2' टीजर की खास झलक...

Odela 2 Teaser
'ओडेला 2' (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 22, 2025, 2:08 PM IST

हैदरबाद: तमन्ना भाटिया अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्म 'ओडेला 2' का पोस्टर जारी करने के बाद शनिवार, 22 फरवरी को महाकुंभ में इसका टीजर लॉन्च किया गया. तमन्ना के साथ 'ओडेला 2' के डायरेक्टर अशोक तेजा, प्रोड्यूसर मधु, संगीतकार अजनीश लोकनाथ औरसंपत नंदी भी थे.

'ओडेला 2' टीजर
'ओडेला 2' टीजर की शुरुआत गंगा नदी के किनारे एक शिवलिंग से होती है. इसके तमन्ना भाटिया की झलक दिखाई गई है, जो एक साध्वी के रूप में नजर आती हैं. वह एक गंभीर भूमिका में हैं. तमन्ना का लुक और किरदार काफी अलग और आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहा है.

यह फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जो तमन्ना के किरदार की अच्छाई और बुराई के बीच शाश्वत युद्ध पर केंद्रित है. टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी अलौकिक शक्तियों और भक्ति दोनों पर आधारित है. 'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी टीमवर्क्स ने किया है.

संपत नंदी ने की तमन्ना की तारीफ
'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी ने किया है. संपत नंदी का कहना है कि तमन्ना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. संपत नंदी ने एक इंटरव्यू में ओडेला 2 के बारे में बताया कि ओडेला 2 का पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार होगी.

उन्होंने कहा, 'तमन्ना इस फिल्म में साधु की भूमिका निभा रही हैं, जो शिव शक्ति की भूमिका है, जो उनके लिए पहली बार है. साथ ही, फिल्म की शैली ऐसी थी, जिसका हिस्सा वह पहले कभी नहीं बनी थीं, इसलिए वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. हालांकि उनके पास तैयारी के लिए कम समय था, लेकिन उन्होंने कई साधुओं को देखा और उनकी शारीरिक भाषा को समझा. बदलाव लाने की उनकी क्षमता सिर्फ उनकी प्रतिभा की वजह से हुई है.'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने खुद को इस फिल्म के लिए तैयार किया है और अपने लेवल को बढ़ाया है, वह अद्भुत है. उनका जुनून आज भी वैसा ही है और यह बहुत प्रेरणादायक है.'

तमन्ना ने 2024 में स्त्री 2 के चार्ट-टॉपिंग गाने 'आज की रात' में अपनी स्पेशल अपीयरेंस के साथ म्यूजिक चार्ट पर अपना दबदबा बनाया, जो साल का सबसे बड़ा हिट बन गया. उनका शानदार प्रदर्शन शहर में छाया रहा.

यह भी पढ़ें:

हैदरबाद: तमन्ना भाटिया अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्म 'ओडेला 2' का पोस्टर जारी करने के बाद शनिवार, 22 फरवरी को महाकुंभ में इसका टीजर लॉन्च किया गया. तमन्ना के साथ 'ओडेला 2' के डायरेक्टर अशोक तेजा, प्रोड्यूसर मधु, संगीतकार अजनीश लोकनाथ औरसंपत नंदी भी थे.

'ओडेला 2' टीजर
'ओडेला 2' टीजर की शुरुआत गंगा नदी के किनारे एक शिवलिंग से होती है. इसके तमन्ना भाटिया की झलक दिखाई गई है, जो एक साध्वी के रूप में नजर आती हैं. वह एक गंभीर भूमिका में हैं. तमन्ना का लुक और किरदार काफी अलग और आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहा है.

यह फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जो तमन्ना के किरदार की अच्छाई और बुराई के बीच शाश्वत युद्ध पर केंद्रित है. टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी अलौकिक शक्तियों और भक्ति दोनों पर आधारित है. 'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी टीमवर्क्स ने किया है.

संपत नंदी ने की तमन्ना की तारीफ
'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी ने किया है. संपत नंदी का कहना है कि तमन्ना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. संपत नंदी ने एक इंटरव्यू में ओडेला 2 के बारे में बताया कि ओडेला 2 का पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार होगी.

उन्होंने कहा, 'तमन्ना इस फिल्म में साधु की भूमिका निभा रही हैं, जो शिव शक्ति की भूमिका है, जो उनके लिए पहली बार है. साथ ही, फिल्म की शैली ऐसी थी, जिसका हिस्सा वह पहले कभी नहीं बनी थीं, इसलिए वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. हालांकि उनके पास तैयारी के लिए कम समय था, लेकिन उन्होंने कई साधुओं को देखा और उनकी शारीरिक भाषा को समझा. बदलाव लाने की उनकी क्षमता सिर्फ उनकी प्रतिभा की वजह से हुई है.'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने खुद को इस फिल्म के लिए तैयार किया है और अपने लेवल को बढ़ाया है, वह अद्भुत है. उनका जुनून आज भी वैसा ही है और यह बहुत प्रेरणादायक है.'

तमन्ना ने 2024 में स्त्री 2 के चार्ट-टॉपिंग गाने 'आज की रात' में अपनी स्पेशल अपीयरेंस के साथ म्यूजिक चार्ट पर अपना दबदबा बनाया, जो साल का सबसे बड़ा हिट बन गया. उनका शानदार प्रदर्शन शहर में छाया रहा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.