बिहार

bihar

MLC उपचुनाव के लिए JDU कैंडिडेट भगवान सिंह कुशवाहा ने भरा पर्चा, निर्विरोध निर्वाचन तय - Bihar MLC BY Election

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 11:49 AM IST

Bhagwan Singh Kushwaha: बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए आज जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भगवान सिंह कुशवाहा ने नॉमिनेशन कर दिया है. उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता भी विधानसभा में मौजूद रहे.

Bihar Legislative Council
भगवान सिंह कुशवाहा (ETV Bharat)

पटना:बिहार विधान परिषद की खाली एक सीट पर 12 जुलाई को चुनाव होगा. इस सीट के लिए आज जेडीयू प्रत्याशीभगवान सिंह कुशवाहा ने पर्चा दाखिल कर दिया है. आरजेडी विधान पार्षद रामबली सिंह को अयोग्य घोषित करने के बाद यह सीट खाली हुई है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से रामबली सिंह की सदस्यता समाप्त करने के प्रस्ताव पर तत्कालीन विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने फैसला लिया था और उनकी सदस्यता 6 फरवरी को समाप्त कर दी थी, तब से यह सीट खाली पड़ी है.

भगवान सिंह कुशवाहा के नामांकन के बाद नीतीश कुमार और अन्य (ETV Bharat)

12 जुलाई को मतदान: चुनाव आयोग ने बिहार के साथ कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधान परिषद की कुल 5 सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. अधिसूचना 25 जून को जारी हो चुकी है. 2 जुलाई यानी आज नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन है. 3 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 5 जुलाई तक नामांकन पत्र वापसी की जा सकेगी. 12 जुलाई को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन सभी वोटों की गिनती की जाएगी और फिर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.

जेडीयू कैंडिडेट की जीत तय: महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं के बराबर है. ऐसे में भगवान सिंह कुशवाहा का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि संख्याबल एनडीए के पक्ष में है. यदि चुनाव होता है तो बिहार विधानसभा में 243 सदस्यों में से अभी 5 सीट रिक्त है. शेष सीटों में से एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है. ऐसे में जेडीयू के उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाहा आसानी से चुनाव जीत जाएंगे.

एक सीट पर उपचुनाव होना बाकी:बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्य हैं. फिलहाल 2 सीट खाली है. विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा का चुनाव सीतामढ़ी से जीते हैं तो उन्होंने भी विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. ऐसे में एक सीट पर चुनाव होने के बाद भी विधान परिषद में एक सीट खाली रहेगी.

ये भी पढ़ें:

बिहार की राजनीति में बढ़ेगी कोइरी जाति की हिस्सेदारी, लालू के दांव के बाद नीतीश ने बदला गेम प्लान - Kushwaha Vote Bank

'2025 में नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार, कुशवाहा नाराज नहीं', भगवान सिंह कुशवाहा का दावा - Bihar MLC By Election

Last Updated : Jul 2, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details