नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सलारपुर गांव में मामूली विवाद में पत्नी के हत्यारोपी पति को पुलिस 48 घंटे बाद भी नहीं तलाश सकी है. फरार आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस की दो टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. अभी तक मृतक महिला की पहचान भी नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
सलारपुर गांव स्थित अभय सिंह के मकान की देखरेख लाला नामक व्यक्ति करता है. बीते 27 जुलाई को मध्यप्रदेश के छतरपुर का आनंद कुमार मकान में पत्नी के साथ रहने के लिए आया. आनंद चिनाई का काम करता है. उसकी पत्नी भी काम में उसकी सहायता करती थी. किसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी. लाला बीते शुक्रवार की दोपहर जब मकान पर आया तो आनंद के कमरे से दुर्गंध आ रही थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हैवान बना पिता, चोरी के शक में पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट