नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में पार्सल में ड्रग्स सहित अन्य सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एमहिला के साथ दो लाख 35 हजार 200 रुपये की ठगी कर ली. पुलिसकर्मी बनकर ठगों ने वीडियो कॉल के जरिये घंटों महिला पर निगरानी रखी. जब महिला पर और पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उसे ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद उसने ठगी की शिकायत बुधवार को थाना सेक्टर-49 में की. पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है, जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर किया गया है.
पुलिस से शिकायत में सेक्टर-47 के ए ब्लॉक में रहने वाली रितु शर्मा ने बताया कि चार जुलाई की दोपहर साढ़े बारह बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने रितु से कहा कि फेडेक्स कंपनी का एक कुरियर उसके नाम से थाइलैंड जा रहा था. कुरियर में 150 एमडीएमए ड्रग्स की गोलियां, पांच ट्रेवलिंग पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप, 35 हजार रुपये नगद और कपड़े हैं. कुरियर को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है. अब इस मामले में मनी लॉड्रिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा चलेगा.
इसके बाद कॉल को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के पास ट्रांसफर किया गया. कथित अधिकारियों ने महिला को जेल जाने का डर दिखाया. जेल जाने से बचने के लिए ठगों ने महिला से रकम ट्रांसफर करने को कहा. इस दौरान ठगों ने महिला से कहा कि वह किसी से भी इस बारे में बात न करें, क्योंकि वह उनकी निगरानी में है. वीडियो कॉल के जरिये उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इसके बाद डरा धमकाकर ठगों ने कई बार में महिला से दो लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए.