कोरिया : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि धान खरीदी जल्द ही शुरू होगी. इस कार्य में हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा.जिले के धान खरीदी केंद्रों के लिए जांच दल का चयन कर लिया गया है. इसके अलावा, सीमावर्ती राज्यों से धान की तस्करी रोकने के लिए विशेष बैरियर की व्यवस्था की गई है, जहां धान की जांच भी की जाएगी.
समय पर शुरु होगी खरीदी :जिले में धान खरीदी की शुरुआत को लेकर किसानों में संशय की स्थिति बनी हुई है. कई किसानों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि हड़ताल लंबी खिंचती है, तो 14 नवंबर से खरीदी प्रक्रिया में अड़चनें आ सकती हैं. हालांकि कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि धान खरीदी समय पर शुरू होगी और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ग्रामीण इलाकों में इस समय धान कटाई के साथ मिसाई का काम तेजी से चल रहा है. थ्रेशर मशीनों की उपलब्धता से अब किसान सीधे धान की मिसाई कर बोरियों में भराई कर रहे हैं और इन्हें समितियों तक पहुंचा रहे हैं. जिन किसानों ने जुलाई-अगस्त में धान की बुवाई की थी, उनके खेतों में कटाई का काम अपने अंतिम चरण में है- चन्दन त्रिपाठी,कलेक्टर कोरिया