पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर जारी कर दिया है. 28 सितंबर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है और 18 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म भरा जाना है. लेकिन आवेदन फॉर्म भरने में एडिट ऑप्शन नहीं होने से शुरू में ही अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतें होने लगी है. शादीशुदा अभ्यर्थी आवेदन में एडिट ऑप्शन नहीं होने की वजह से फॉर्म भरने में काफी दिक्कत हो रही है.
एडिट ऑप्शन नहीं होने से दिक्कत:बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप ने बताया कि पिछले वर्ष जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनका डिटेल आयोग के पास है, लेकिन अभ्यर्थी की शादी हो चुकी है. पहले जहां रजिस्ट्रेशन में वह अविवाहित लिखते थे अब उन्हें शादीशुदा करना है लेकिन एडिट ऑप्शन नहीं होने के करण दिक्कत हो रही है. इसके अलावा पिछले वर्ष जिसका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना था वह सामान्य कोटि में अप्लाई किया था. इस वर्ष जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद वह अपने जाति के कोटि में अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन फार्म में एडिट ऑप्शन नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कतें हो रही हैं.
अब तक की सबसे बड़ी है वैकेंसी: छात्र नेता दिलीप ने बताया कि आयोग की यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है लेकिन एडिट ऑप्शन नहीं होने के कारण है अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि आयोग की वेबसाइट पर जो पूर्व से डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. इसलिए वह मानते हैं कि माता-पिता का नाम, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन का डिटेल, जन्म प्रमाण पत्र नहीं बदल सकता है.