बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 70वीं के आवेदन के फॉर्म में सामने आ रही ये बड़ी परेशानी, छात्र नेताओं ने उठाई मांग - BPSC Recruitment - BPSC RECRUITMENT

बीपीएससी 70वीं भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है. बीपीएससी आवेदन फॉर्म भरने में एडिट ऑप्शन नहीं होने से शुरू में ही अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतें होने लगी है. शादीशुदा अभ्यर्थी आवेदन में एडिट ऑप्शन नहीं होने की वजह से फॉर्म भरने में काफी दिक्कत हो रही है.

बीपीएससी 70वीं भर्ती
बीपीएससी 70वीं भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 3:48 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर जारी कर दिया है. 28 सितंबर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है और 18 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म भरा जाना है. लेकिन आवेदन फॉर्म भरने में एडिट ऑप्शन नहीं होने से शुरू में ही अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतें होने लगी है. शादीशुदा अभ्यर्थी आवेदन में एडिट ऑप्शन नहीं होने की वजह से फॉर्म भरने में काफी दिक्कत हो रही है.

एडिट ऑप्शन नहीं होने से दिक्कत:बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप ने बताया कि पिछले वर्ष जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनका डिटेल आयोग के पास है, लेकिन अभ्यर्थी की शादी हो चुकी है. पहले जहां रजिस्ट्रेशन में वह अविवाहित लिखते थे अब उन्हें शादीशुदा करना है लेकिन एडिट ऑप्शन नहीं होने के करण दिक्कत हो रही है. इसके अलावा पिछले वर्ष जिसका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना था वह सामान्य कोटि में अप्लाई किया था. इस वर्ष जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद वह अपने जाति के कोटि में अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन फार्म में एडिट ऑप्शन नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कतें हो रही हैं.

बीपीएससी के आवेदन में नहीं एडिट आॉप्शन (ETV Bharat)

अब तक की सबसे बड़ी है वैकेंसी: छात्र नेता दिलीप ने बताया कि आयोग की यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है लेकिन एडिट ऑप्शन नहीं होने के कारण है अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि आयोग की वेबसाइट पर जो पूर्व से डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. इसलिए वह मानते हैं कि माता-पिता का नाम, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन का डिटेल, जन्म प्रमाण पत्र नहीं बदल सकता है.

जेंडर भी नहीं बदल पा रहे अभ्यर्थी: उन्होंने बताया कि कई बार अभ्यर्थियों से नाम लिखने में कुमार के जगह कुमारी हो जाता है और प्रिय के जगह प्रिया हो जाता है, इससे जेंडर बदल जाता है और अभ्यर्थियों को दिक्कतें आने लगती है. उन्होंने कहा कि वह आयोग से मांग करते हैं कि अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में एडिट करने का ऑप्शन दें ताकि कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित न हो सके.

बीपीएससी के वेबसाइट पर देना सारा डिटेल: बीपीएससी ने यह तय करके रखा है कि अभ्यर्थी अपना सारा डिटेल आयोग के वेबसाइट पर भर दें. इसके बाद डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन करा लें, जिसके बाद उन्हें एक यूनिक कोड मिलेगा. उसके बाद आयोग की कोई भी वैकेंसी में अभ्यर्थियों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर का कोड देना है और फॉर्म भरने की स्वीकृति देनी है फॉर्म अपने आप भरा जाएगा. लेकिन इससे अभ्यर्थियों को दिक्कतें होने लगी है.

1957 पद पर है वैकेंसी:बताते चले की बिहार के विभिन्न विभागों में आयोग की ओर से 1957 पदों पर अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी आई है. जिसमें ग्रुप ए के तहत लेवल 9 वेतनमान के 678 वैकेंसी, ग्रुप बी में लेवल 7 के वेतनमान के तहत 1251 वैकेंसी और लेवल 6 के वेतनमान के तहत 28 वैकेंसी है. इस वैकेंसी में लेवल 9 के वेतनमान के तहत बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता के 200 पदों पर रिक्तियां हैं. बिहार पुलिस सेवा कैडर में पुलिस उपाधीक्षक के लिए 136 पद, बिहार वित्त सेवा के लिए 168 पद पर वैकेंसी है. इसके अलावा अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details