गयाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर करारा हमला बोला है. नित्यानंद राय ने लालू के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें लालू ने कहा था, कि कान पकड़कर जाति जनगणना कराएंगे. इस बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव अभद्र व्यवहार करते हैं. यही वजह है, कि जनता तो उन्हें सबक सीखा चुकी है और सता से बाहर कर चुकी है. नित्यानंद राय ने लालू को नसीहत भी दे डाली. कहा कि उन्हें इस तरह के व्यवहार से परहेज करना चाहिए.
क्या कहा था लालू यादव नेः आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने जाति जनगणनाको लेकर बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. सिंगापुर से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. लिखा कि-'हमलोग भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इतना मजबूर कर देंगे कि उन लोगों को देशभर में जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब की एकता दिखाने का समय अब आ चुका है. इसलिए हमें मिलकर आवाज उठाना होगा.' लालू के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी.
वसूली करने का लगाया आरोपः नित्यानंद राय ने लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव को भी लपेटा. कहा कि इनके राज में पैसे वसूले जाते थे, रंगदारी मांगी जाती थी. कहा जाता था, कि 2 दिन में 20 लाख रुपए दे दो, नहीं तो 2 करोड़ रुपए देने होंगे. थ्रेटनिंग देकर इस तरह का काम किया जाता था. अपराधियों को संरक्षण देना शुरू किया था. रुपए वसूलने वाले विधि व्यवस्था की क्या बात करेंगे. कहां कि 2020 में जब चुनाव हुआ था, तो परिणाम की सभी प्रतीक्षा में थे. तेजस्वी यादव को भ्रम हो गया कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके बाद क्या था, उन लोगों ने हड़कंप मचाना शुरू कर दिया था. गरीबों के साथ मारपीट, उनको बेइज्जत करना, लूट पाट मचा देना शुरू हो गया था.
सदस्यता अभियान को लेकर गया पहुंचे थे नित्यानंद रायः नित्यानंद राय बुधवार को भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने को लेकर गया पहुंचे थे. गया पहुंचे नित्यानंद राय ने मंगला गौरी मंदिर में पूजा अर्चना की. मंंगला गौरी मंदिर में माता मंगला के दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि भारत मां के सपूत भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रथम सदस्य बनाकर भाजपा के संगठन सदस्यता का शुभारंभ किया है. गया में इसका शुभारंभ किया गया है. भाजपा की नीति देश और जन सेवा की है.