बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के 'कान पकड़कर' जनगणना कराने वाले बयान पर भड़के नित्यानंद, बोले- 'अभद्रता के कारण जनता ने सत्ता से किया बाहर' - Nityanand Rai angry on Lalu yadav - NITYANAND RAI ANGRY ON LALU YADAV

Lalu yadav statement केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. नित्यानंद राय ने लालू के खिलाफ कई बातें कहीं. वही, लालू के हालिया दिनों में दिए गए बयान, जिसमें कहा गया था, कि जातीय जनगणना कौन नहीं कराएगा, कान पड़कर हम करवाएंगे. लालू के इस बयान पर नित्यानंद राय ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू अभद्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Nityanand Rai
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 10:01 PM IST

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री. (ETV Bharat)

गयाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर करारा हमला बोला है. नित्यानंद राय ने लालू के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें लालू ने कहा था, कि कान पकड़कर जाति जनगणना कराएंगे. इस बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव अभद्र व्यवहार करते हैं. यही वजह है, कि जनता तो उन्हें सबक सीखा चुकी है और सता से बाहर कर चुकी है. नित्यानंद राय ने लालू को नसीहत भी दे डाली. कहा कि उन्हें इस तरह के व्यवहार से परहेज करना चाहिए.

क्या कहा था लालू यादव नेः आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने जाति जनगणनाको लेकर बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. सिंगापुर से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. लिखा कि-'हमलोग भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इतना मजबूर कर देंगे कि उन लोगों को देशभर में जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब की एकता दिखाने का समय अब आ चुका है. इसलिए हमें मिलकर आवाज उठाना होगा.' लालू के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय. (ETV Bharat)

वसूली करने का लगाया आरोपः नित्यानंद राय ने लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव को भी लपेटा. कहा कि इनके राज में पैसे वसूले जाते थे, रंगदारी मांगी जाती थी. कहा जाता था, कि 2 दिन में 20 लाख रुपए दे दो, नहीं तो 2 करोड़ रुपए देने होंगे. थ्रेटनिंग देकर इस तरह का काम किया जाता था. अपराधियों को संरक्षण देना शुरू किया था. रुपए वसूलने वाले विधि व्यवस्था की क्या बात करेंगे. कहां कि 2020 में जब चुनाव हुआ था, तो परिणाम की सभी प्रतीक्षा में थे. तेजस्वी यादव को भ्रम हो गया कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके बाद क्या था, उन लोगों ने हड़कंप मचाना शुरू कर दिया था. गरीबों के साथ मारपीट, उनको बेइज्जत करना, लूट पाट मचा देना शुरू हो गया था.

सदस्यता अभियान को लेकर गया पहुंचे थे नित्यानंद रायः नित्यानंद राय बुधवार को भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने को लेकर गया पहुंचे थे. गया पहुंचे नित्यानंद राय ने मंगला गौरी मंदिर में पूजा अर्चना की. मंंगला गौरी मंदिर में माता मंगला के दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि भारत मां के सपूत भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रथम सदस्य बनाकर भाजपा के संगठन सदस्यता का शुभारंभ किया है. गया में इसका शुभारंभ किया गया है. भाजपा की नीति देश और जन सेवा की है.

गया में नित्यानंद राय का स्वागत किया. (ETV Bharat)

"बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाएंगे. हर छह वर्षों में सदस्य बनाए जाते हैं. 6 वर्षों में नवीकरण करते हैं. बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. पिछले बार गया में 14 लाख सदस्य बने थे. इस बार 20 लाख लक्ष्य रखा गया है. अभियान को लेकर घर-घर जाएंगे और सदस्य बनाएंगे."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

इसे भी पढ़ेंः'कान पकड़कर करवाएंगे इनसे जातिगत जनगणना', कास्ट सेंसस पर लालू ने RSS और BJP पर बोला हमला - Lalu Yadav

इसे भी पढ़ेंः'जनता फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती'- तेजस्वी की आभार यात्रा पर केंद्रीय राज्य मंत्री का तंज - Satish Chandra Dubey

इसे भी पढ़ेंः'राजद परिवार की पार्टी, वहां बदलते रहता है कमांड': RJD की बैठक पर नीतीश के मंत्री का तंज - RJD Meeting In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details