बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण पर लगी मुहर, नीतीश ने कहा- 'Thank You मोदी जी' - NITISH KUMAR

केन्द्रीय कैबिनेट ने अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे दोहरीकरण पर बड़ा फैसला लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया.

नीतीश कुमार नरेन्द्र मोदी.
नीतीश कुमार नरेन्द्र मोदी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2024, 10:07 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण के फैसले का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. इस बाबत उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट भी किया.

'Thank You मोदी जी' :मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''22 सितंबर को पत्र के माध्यम से मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) हेतु रेल सम्पर्कता के संबंध में अनुरोध किया था. आज अयोध्या से मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. यह फैसला स्वागतयोग्य है. इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. इसके लिये मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.''

CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा था पत्र : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल सम्पर्कता के संबंध में पत्र लिखा था. पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया था कि भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित मंत्रालय को निर्देश दें, ताकि अयोध्या से पुनौरा धाम आवागमन में श्रद्धालुओं को सुविधा हो.

पुनौरा धाम (Etv Bharat)

अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच वंदे भारत की मांग : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया था कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु रेल मंत्रालय को निर्देश दें. इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी.

'अयोध्या की तरह पुनौरा धाम भी विख्यात' :पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा था कि, सर्वप्रथम मैं आपको अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण एवं पवित्र नगरी अयोध्या के विकास हेतु किये गये कार्यों के लिये बधाई देता हूं. मुझे आपको यह बताते हुये अत्यंत खुशी हो रही है कि बिहार राज्य के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में अवस्थित पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी वृहद धार्मिक महत्व है.

पुनौरा धाम (Etv Bharat)

'श्रद्धालुओं को होगी सुविधा' :बिहार सरकार द्वारा यहां पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पुनौरा धाम अन्तर्गत मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौंदर्याकरण का निर्णय लिया गया है. यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है. इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें :-

अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली तक वंदे भारत चलाने की मांग, पीएम मोदी को सीएम नीतीश ने लिखा खत

पुनौरा धाम के विकास को लेकर CM नीतीश एक्टिव, बोले- माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से करायें

मां जानकी मंदिर के विकास के लिए राशि आवंटित करने पर आनंद मोहन ने सीएम एवं पीएम का जताया आभार, जानें क्या कुछ कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details