कैमूर:प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को कैमूर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारने 350 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के क्रम में कैमूर जिले के मोहनिया की भरखर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, सामुदायिक भवन, पीसीसी, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण व उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया.
कैमूर को सीएम नीतीश की सौगात: फिर अधौरा और करकतटढ़ होते हुए भभुआ से पटना के लिए रवाना हो गए. बता दें भभुआ में जीविका दीदियों से भी नीतीश कुमार ने बैठक कर संवाद किया और अधौरा के लिए सोन नदी का पानी लिफ्ट कर घर-घर में पहुंचने की भी बात कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तैयार मॉडल का निरीक्षण किया.
350 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास:वहीं जिलेवासियों में मुख्यमंत्री के आगमन पर काफी खुशी देखी गई, क्योंकि मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं की सौगात लोगों की दी. बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कैमूर जिला प्रशासन ने सुरक्षा सहित सभी तरह की तैयारियां की थी. इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, कैमूर डीएम सावन कुमार सहित पुलिस बल और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन: साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया और विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. उसके बाद उन्होंने कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण का निरीक्षण और उद्घाटन किया.