पटनाःसीएम नीतीश कुमार इंग्लैंड दौरे परजाने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं. गुरुवार यानी 7 मार्च को सीएम दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे. संभावना जताई जा रही है कि लंदन जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार लोकसभ चुनाव की रणनीतियों पर मंथन के लिए दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
12 मार्च तक इंग्लैंड के दौरे पर रहेंगे नीतीश कुमारःमुख्यमंत्री 7 मार्च से 12 मार्च तक इंग्लैंड के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम लंदन में बनी साइंस सिटी का भी निरीक्षण करेंगे.दरअसल पटना में भी बहुत बड़ी साइंस सिटी बन रही है, इसको लेकर ही सीएम लंदन की साइंस सिटी का अवलोकन करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक भी करेंगे.
दिल्ली में कर सकते हैं बीजेपी नेताओं से मुलाकातःइंग्लैड दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर मंथन भी कर सकते हैं. बिहार के लिहाज में जेडीयू NDA का एक बड़ा सहयोगी दल है. ऐसे में बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश कुमार की इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
बड़ा मसला है सीट शेयरिंगःलोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की 40 सीटों पर NDA के बीच सीटों की शेयरिंग बड़ा मसला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू को 17-17 सीटें मिली थीं, जबकि 6 सीटें एलजेपी को दी गयी थीं, लेकिन इस बार बिहार में NDA का कुनबा बड़ा हो चुका है. एलजेपी में दो गुट हो चुकें हैं, वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी भी अब NDA के साथ हैं.