बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन - Nitish Kumar

Bihar Climate Conference : पटना के ज्ञान भवन में आयोजित जलवायु सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज को लेकर सरकार कदम उठा रही है. जल जीवन हरियाली पर जोर दिया जा रहा है.

सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन
सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 3:08 PM IST

बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन

पटना: राजधानीपटना के ज्ञान भवन में आज बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और प्रेम कुमार भी मौजूद रहे.

बिहार जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन:इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार में जलवायु परिवर्तन को लेकर बिहार सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रदर्शनी लगाई गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे प्रदर्शनी को देखा. बिहार में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर लगाए गए प्रदर्शनी में किस तरह से भूमि जल का संचय किया जा रहा है और किस तरह से ज्यादा ज्यादा वन क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है इससे जुड़े प्रदर्शनी को मुख्य रूप से दिखाया गया.

सीएम नीतीश ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन: जलवायु सम्मेलन एवं प्रदर्शनी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाकर जलवायु परिवर्तन के जो असर हैं, उसको कम करने की कोशिश लगातार कर रही है. वन विभाग लगातार ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे बिहार में लगे इसको लेकर अभियान चला रखा है तो भूमि के अंदर जल को संचित किया जा सके इसको लेकर भी सरकार लगातार कार्यक्रम चला रही है.

"बिहार सरकार ने जो जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाया है वह पूरे देश में नजीर बना हुआ है. यही कारण है कि केंद्र सरकार भी ऐसे कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है. जलवायु परिवर्तन का असर लोगों पर कम पड़े इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रिय होकर काम कर रही है. जलवायु सम्मेलन भी इसी मुद्दे को लेकर बुलाया गया था."- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

पढ़ें-एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या होगी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details