बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2024 में Google पर खूब सर्च हुए CM नीतीश और चिराग, टॉप 10 इंडियंस में इतने नंबर पर रहे दोनों - MOST SEARCHED PERSON

लोकसभा चुनाव ने नीतीश कुमार को चर्चा में ला दिया. जिसका नतीजा है कि चिराग के साथ वह 2024 में सबसे अधिक सर्च किए गए.

Nitish Kumar and Chirag Paswan
नीतीश कुमार और चिराग पासवान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में चर्चित नेता के रूप में सामने आए. विनेश फोगाट के बाद नीतीश कुमार दूसरे ऐसे शख्स हैं जिन्हें गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया गया. इस लिस्ट में बिहार के एक और राजनीतिक हस्ती का नाम शामिल है. जो खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं.

राष्ट्रीय राजनीति में मजबूत हुए नीतीश: बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन किया. जेडीयू के 12 सांसद चुनाव जीत कर आए और उसके समर्थन से केंद्र की सरकार चल रही है. राजनीतिक रूप से मजबूत होने के चलते नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ी और गूगल सर्च पर वो दूसरे स्थान पर आ गए. नीतीश कुमार ने सर्च किए जाने के मामले में तमाम नेताओं को पीछे छोड़ दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मोदी के हनुमान ने तीसरे स्थान पर बनाई जगह: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले चिराग पासवान ने भी झंडा गाड़ है. युवा नेता चिराग पासवान केंद्र की सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी दमदार प्रदर्शन किया और उन्हें 100 परसेंट सफलता मिली. चिराग पासवान ऐसे बिहारी रहे जिन्हें गूगल पर खूब सर्च किया गया. इस मामले में चिराग पासवान ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक: गौरतलब हो कि चिराग पासवान की पार्टी के पांच में पांच सांसद ने चुनाव में जीत हासिल की थी. जिसके बदौलत राष्ट्रीय राजनीति में चिराग पासवान मजबूत होकर उभरे. राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान गूगल में सबसे अधिक सर्च किए गए, इसका मतलब साफ है कि दोनों नेताओं की राष्ट्रीय राजनीति में दखल मजबूत हुई है. खास तौर पर नीतीश कुमार पहले से और मजबूत होकर उभरे हैं.

टॉप सर्च किए गए भारतीय (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 12 सांसद होने के चलते तमाम फैसलों में उनकी दखल होती है. इस वजह से गूगल पर नीतीश कुमार की पार्टी और उन्हें सबसे अधिक सर्च किया गया होगा. जहां तक चिराग पासवान का सवाल है तो चिराग पासवान भी लोकप्रिय हैं और युवाओं के बीच उन्हें खूब पसंद किया जाता है."-डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें-

'यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है?' मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान की दीवानी हुई भोजपुरी की ये हॉट एक्ट्रेस - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

क्या बिहार में विधायक बनने जा रहे हैं चिराग पासवान! बोले- मेरी हमेशा से इच्छा रही है.. - CHIRAG PASWAN

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details