बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नितिन गडकरी ने दी करोड़ों की सौगात, मोकामा से मुंगेर और बेतिया के गंडक नदी पर बनेगा फोर लेन सड़क - NITIN GADKARI IN GAYA

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गया में करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी. 3700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

गया सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते नीतिन गडकरी व अन्य
गया सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते नीतिन गडकरी व अन्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 6:47 PM IST

गया: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बोधगया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 3700 करोड़ की 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए हमलोग विशेष व्यवस्था कर रहे हैं. बिहार में सड़कों का जाल बिछेगा. इस दौरान उन्होंने गया, पटना एवं बिहार की अन्य जिलों में कई रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की.

मोकामा से मुंगेर तक बनेगी फोर लेनः केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा की मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क बनाने की मांग को मंजूरी देते हुए घोषणा किया कि मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. वहीं पश्चिम चंपारण के बेतिया में गंडक नदी पर फोरलेन बनाने की भी घोषणा की. इसके अलावा बिहार में ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. बनारस-सारनाथ से वाया डोभी होते हुए बोधगया तक सड़क बनाई जाएगी.

गया में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (ETV Bharat)

"आने वाले समय में बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. बिहार के विभिन्न जिलों से पटना तक जाने में कम समय लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है."-नितिन गडकरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री

गडकरी ने गया में करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात:केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सर्वप्रथम वे बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में मगध विश्वविद्यालय और भारतीय आर्थिक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 22वां बिहार आर्थिक परिषद सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान नितिन गडकरी ने गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग पर मगध विश्वविद्यालय के समीप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में मौजूद लोग (ETV Bharat)

ये लोग हुए शामिल: इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री अशोक चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व सांसद सुशील सिंह, हरि मांझी, पूर्व विधायक श्याम देव पासवान, मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसपी शाही सहित कई लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें

बिहार की NH परियोजना के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत, एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी - Bihar National Highway

20 हजार करोड़ रुपये से चकाचक होंगी गांव की सड़कें, नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details