पटनाः दिल्ली में नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होने वाली है. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. लेकिन, बिहार की ओर से पांच दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होंगे. इनमें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
स्पेशल स्टेटस का मुद्दा उठाने की उम्मीदः जदयू की ओर से स्पेशल स्टेटस के मुद्दे को उठाया जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने संकेत दिये हैं कि जदयू स्पेशल स्टेटस की मांग से पीछे नहीं हटी है. पैकेज स्पेशल स्टेटस की दिशा में ही एक कदम है. जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह नीति आयोग की बैठक में बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस का मुद्दा उठा सकते हैं. बता दें कि आम बजट में केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए अलग-अलग योजनाओं में 69000 करोड़ पैकेज की घोषणा की गई है.
गरीबी मामले में निचले पायदान पर बिहारः अर्थशास्त्री डॉक्टर अविरल पांडे का मानना है कि नीति आयोग के इंडेक्स में बिहार निचले स्थान पर है. बिहार में 33.7% लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. इसके अलावा पलायन बड़ी समस्या है. शिक्षा और रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. लगभग 40 लाख आबादी पलायन कर चुकी है. ऐसे में नीति आयोग को ह्यूमन इंडेक्स में सुधार के लिए बिहार को रोड मैप दे सकती है. इसके अलावा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की जरूरत है.