1500 किमी का सफर तय कर औरैया पहुंचीं निशा कुमारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat) औरैया : गुजरात से लंदन के लिए साइकिल से निकली निशा कुमारी मंगलवार को 23वें दिन औरैया पहुंचीं. निशा कुमारी पर्यावरण की रक्षा का संदेश देने व लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकली हैं. माउंट एवरेस्ट पर फतह करने वाली निशा ने अब तक 1500 किमी का सफर तय किया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान निशा कुमारी ने बताया कि साइकलिंग कर बड़ोदरा से लंदन जाने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए जागरुक करना है जिससे अपनी मां रूपी पृथ्वी बची रहेगी. इतना ही नहीं भविष्य में लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी और पृथ्वी पर तापमान भी संतुलित रहेगा.
अब तक 1500 किमी तक का सफर किया तय : निशा ने बताया कि वह अब तक 1500 किमी का सफर तय कर चुकी हैं. इस दौरान उन्हें बरसात, तेज हवा, टूटी सड़कें, राजस्थान में पहाड़ी इलाकों में साइकिल चलाने जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन पार कर लिया है.
वहीं, कोच नीलेश ने बताया कि वह 23 जून 2024 को निशा के साथ बड़ोदरा से लंदन के लिए निकले हैं. हमने 15 हजार किलो मीटर की यात्रा को करीब 200 दिनों में लंदन पहुंचने का अनुमान लगाया हुआ है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में काफी चुनौतियों का सामना हमें करना पड़ेगा. निशा ने माउंट एवरेस्ट के समय भी सभी चुनौतियों को पार कर फतह हासिल की थी और अब भी वह इन चुनौतियों को पार कर साइकिल के जरिये गुजरात से लंदन पहुंचने वाली पहली युवती होंगी.
17 देश व 15 हजार किमी का सफर तय करेंगी निशा :इस दौरान निशा साइकिल से भारत से नेपाल, चीन, कजाकिस्तान, पोलैंड, फ्रांस समेत 17 देशों को पार कर 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करने वाली हैं.
17 मई 2023 को एवरेस्ट पर की थी फतह :निशा ने बताया कि उन्होंने 17 मई 2023 को करीब 29 हजार 29 फीट ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की थी. अब तक अपने देश में सिर्फ 544 लोग ही माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर पाए हैं. फतह हासिल कर लौटते समय एक दुर्घटना में निशा की दोनों हाथ की आधी उंगलियां भी चोट लगने से कट गई थीं.
इंडिया बॉर्डर तक साथ देगा भाई, फिर कोच के साथ ही लंदन पहुंचेगी : निशा ने बातचीत में बताया कि उसके साथ बड़ोदरा से कार से चल रहा उसका भाई योगेश कुमार भारत नेपाल बॉर्डर तक ही साथ रहेगा, जिसके बाद कोच नीलेश के साथ निशा अकेले ही इतना लंबा सफर तय करेंगी.
हर 1500 की दूरी पर साइकिल की खुद ही करनी पड़ती है सर्विस : निशा ने बताया कि इतना लंबा सफर है तो इसकी तैयारी उन्होंने काफी पहले शुरू कर दी थी. इसके लिए उन्होंने खुद ही साइकिल की सर्विस, उसकी धुलाई वगैरह का काम सीख लिया था. जिसके बाद वह हर 1500 किमी की दूरी तय कर साइकिल की सर्विस करेंगी. जिससे साइकिल खराब होने का भय कम रहेगा.
यह भी पढ़ें : 50 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी पहली महाराष्ट्र पुलिस महिला अधिकारी, बनाया रिकार्ड - Dwarka Vishwanath Doke
यह भी पढ़ें : नेपाली महिला ने रचा इतिहास, दो सप्ताह में तीन बार की माउंट एवरेस्ट पर चढ़ बनाया रिकॉर्ड - Nepalese woman scripts history