पटना:भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोरों-शोरों से जुट गई है. केंद्रीय मंत्रियों का ताबड़तोड़ बिहार दौरा शुरू हो चुका है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुकी हैं. यहां से वह छपरा जाएंगी, जहां लाभार्थी सम्मेलन में हिस्सा लेकर पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए क्या-कुछ किया है, ये बताने का काम करेंगी.
छपरा में लाभार्थी सम्मेलन:दरअसलक्रेडिट आउटफिट कार्यक्रम के तहत निर्मला सीतारमण छपरा में महिला लाभार्थियों से रूबरू होंगी. आज दोपहर 2 बजे जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में कार्यक्रम होगा. इसको लेकर भाजपा का दावा है कि लगभग एक लाख महिला लाभार्थियों को निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगी.
मोदी सरकार के महिलाओं के लिए काम: आपको बता दें कि बिहार में 1.1 करोड़ उज्जवला कनेक्शन महिलाओं को दिया गया है. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से महिला सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं. साथ ही भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित कर बिहार की महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जा चुका है.