पटनाः बिहार में आयोजित नीट परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बिहार में सॉल्वर गैंग के अब तक नौ सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 7 मेडिकल स्टूडेंट हैं. पांच को पटना से गिरफ्तार किया गया है. इसमें तीन मेडिकल स्टूडेंट है. जबकि दो रॉकी और सिकंदर यादव सरगना बताए जा रहे हैं. दोनों पूर्व में भी पेपर लीक मामले में जेल जा चुके हैं.
पूर्णिया चार सॉल्वर गिरफ्तारः पूर्णिया से भी चार सॉल्वर्स को हिरासत में लिया गया है. चारों मेडिकल स्टूडेंट बताए जाते हैं. पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना के एसआरडीसी स्कूल के एग्जामिनेशन सेंटर से पकड़े गए चारों सॉल्वर गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं. एक राजस्थान के जालौर और बाकी तीनों बिहार के भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के रहने वाले हैं.
20 लाख रुपए में डीलः जानकारी के अनुसार सॉल्वर गैंग के यह सदस्य 20 लाख रुपए में डील किए थे. जिसमें पेपर देने के बाद 5 लाख मिलने वाले थे और रिजल्ट के बाद बाकी बचे हुए पैसे मिलने वाले थे. इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच में सामने आया है कि सॉल्वर गैंग के सरगना मेडिकल परीक्षा में सफल हुए छात्रों को चिह्नित करते हैं.