पंचकूला:पंचकूला में निफ्ट का तीन दिवसीय कन्वर्ज का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम 23 से 25 अक्टूबर तक चलने वाला है. ताऊ देवीलाल स्टेडियम में निफ्ट के स्टूडेंट्स ने नेअलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम से समा बांध दिया. इस कार्यक्रम में देशभर से एक हजार स्टूडेंट्स पहुंचे. सभी ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया.
स्टूडेंट्स में दिखा फैशन का टशन:नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी कि निफ्ट के हजारों स्टूडेंट्स पंचकूला पहुंचे हुए हैं. देशभर के 19 निफ्ट कैंपस के छात्रों की प्रतिभाओं को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाया गया है. तीन दिन 23 से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन 1 हजार से अधिक छात्रों की रचनात्मक, बौद्धिक और एथलेटिक भावना का जश्न मनाया गया. इसमें सांस्कृतिक प्रदर्शन, खेल आयोजन, साहित्यिक प्रतियोगिताओं और अधिक समृद्ध टेपेस्ट्री का प्रदर्शन किया गया.
35 से अधिक विषयों का प्रदर्शन: समारोह में एनआईएफटी के महानिदेशक तनू कश्यप बतौर मुख्य अतिथि और पंचकूला के उपायुक्त डॉ यश गर्ग बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. इस उत्सव में 35 से अधिक विभिन्न घटनाओं की विविध सरणी, खेल, सांस्कृतिक प्रदर्शन, निबंध, फोटोग्राफी, और साहित्यिक प्रतियोगिताओं जैसे विषयों का शानदार प्रदर्शन किया गया. छात्रों द्वारा यहां निफ्ट की भावना-रचनात्मकता, नवाचार और समुदाय के सार को प्रतिबिंबित करती प्रतिभा दिखाई. इस प्रदर्शन में क्लब सलाहकारों के सावधानीपूर्वक मार्गदर्शन में छात्रों ने जुनून और समर्पण के साथ खेल और कॉमेडी के मूल्यों को भी शामिल किया.
सीख कर आगे बढ़ने का तरीका अपनाएं:निफ्ट के महानिदेशक तनू कश्यप ने प्रतिभागियों को जीत के उद्देश्य के बजाय सीखने और आगे बढ़ने के तरीके को अपनाने की बात कही. इसके जरिए छात्रों को याद दिलाया कि लक्ष्य के बजाय प्रक्रिया को गले लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि फेयर प्ले केवल आज की घटनाओं के लिए नहीं बल्कि इसे मूल्यवान बनाना है, जो जीवन में आगे बढ़ाएगा.