मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार गांव से लेकर शहर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को दिव्यांगजन को घर से मतदान केंद्र तक लाने के लिए विषेश तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर एसडीएम ने एनजीओ और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की.
1 जून को होगा चुनाव:दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को चुनाव होना है, जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्र तक लाने की अलग से तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और एनजीओ के डायरेक्टर के साथ बैठक की गई है.
प्रत्येक एनजीओ को मिलेंगे 6 पंचायत: इस दौरान एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि पूरे मसौढ़ी विधानसभा में 3688 दिव्यांगजन है. इस बार एनजीओ की मदद से दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्रों तक लाने की प्लानिंग की जा रही है, प्रत्येक एनजीओ को 6 पंचायत दिया जाएगी, जो ई रिक्शा या अन्य वाहनों की मदद से दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्र तक सहूलियत के साथ ला सकते है.