बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय पहुंची NFIW की अध्यक्ष, महिलाओं से हक की लड़ाई लड़ने की अपील की - NFIW की महिला अध्यक्ष

NFIW President Reached Lakhisarai: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमेन (एनएफआईडब्ल्यू) की अध्यक्ष लखीसराय पहुंची. जहां उन्होंने सैकड़ों महिलाओं से अपने हक की लड़ाई लड़ने को लेकर एकजुट होने की अपील. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 5:00 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में महिला उत्थानको लेकर एक कार्यकारिणी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमेन (एनएफआईडब्ल्यू) की अध्यक्ष निवेदिका मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी.

7 प्रखंड की महिलाओं ने भाग लिया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के केआरके हाई स्कूल स्थित नगर भवन में कार्यकारिणी सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में जिले के सात प्रखंड के विभिन्न गांव से महिलाओं ने भाग लिया. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समाज एनएफआईडब्लू की अध्यक्षा निवेदिका कुमारी ने की. जबकि इस मौके पर सीपीआई जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार और इनके धर्मपत्नी मौजूद रही.

महिलाओं के विकास पर चर्चा: इस सम्मेलन में उन महिलाओं को जागरूक करने पर विचार किया गया है, जिनके घर पर दो वक्त की रोटी और रोजगार की दिक्कत है. उन महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया जिनके घर की आर्थिक मजबूरी के कारण अपने समाज में अलग रहना पड़ता है. साथ ही महिलाओं के विकास पर चर्चा की गई.

संगठन के सचिव भी रहे शामिल:महिला अध्यक्ष निवेदिका ने कहा कि आजादी के बाद बना पहला महिला संगठन जिसका देश भर में नाम एनआईएफडब्लू है, वह बिहार में महिला समाज के नाम से जाना जाता है. आज जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें महिलाओं के उत्थान और तमाम मुददे को लेकर सभी एकत्रित हुए हैं. आज संगठन के नई समिति का गठन होना है. संगठन के सचिव रिकु कुमार भी यहां मौजूद है.

"देश भर में महिलाओं पर हमले हो रहे है. ऐसे में आज सबसे बड़ी चुनौती है महिलाओं की सुरक्षा है. देश के आबादी में करीब आधा हिस्सा महिलाओं का है. हमसे ही सरकार बनती है. देश का बजट एक महिला पढ़ती है. राजनीति से लेकर खेल तक हर जगह महिलाओं का बोल बाला है. लेकिन इन सभी के बीच आज भी कई महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा तो कई आर्थिक परेशानी से परेशान है. उन सभी महिलाओँ को अब सक्रिय होने की जरूरत है. उनके उत्थान की जरूरत है." - निवेदिका कुमारी, महिला अध्यक्ष, एनएफआईडब्ल्यू

इसे भी पढ़े- Women Reservation Bill:NFIW महासचिव एनी राजा का सवाल,महिला आरक्षण विधेयक का हमेशा स्वागत, लेकिन अब क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details