लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में महिला उत्थानको लेकर एक कार्यकारिणी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमेन (एनएफआईडब्ल्यू) की अध्यक्ष निवेदिका मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी.
7 प्रखंड की महिलाओं ने भाग लिया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के केआरके हाई स्कूल स्थित नगर भवन में कार्यकारिणी सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में जिले के सात प्रखंड के विभिन्न गांव से महिलाओं ने भाग लिया. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समाज एनएफआईडब्लू की अध्यक्षा निवेदिका कुमारी ने की. जबकि इस मौके पर सीपीआई जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार और इनके धर्मपत्नी मौजूद रही.
महिलाओं के विकास पर चर्चा: इस सम्मेलन में उन महिलाओं को जागरूक करने पर विचार किया गया है, जिनके घर पर दो वक्त की रोटी और रोजगार की दिक्कत है. उन महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया जिनके घर की आर्थिक मजबूरी के कारण अपने समाज में अलग रहना पड़ता है. साथ ही महिलाओं के विकास पर चर्चा की गई.