पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के सतकुदरिया गांव में 18 वर्षीय आरती कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरती की मारे जाने की जानकारी पड़ोसी के द्वारा मायके वाले को दी गई. मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए आरती के पति गौतम और उसकी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दहेज हत्या का आरोप: आरती की शादी तीन महीने पहले ही धूमधाम से गौतम से हुई थी. आरती के चाचा मिथिलेश ने आरोप लगाया कि गौतम और उसकी मां शालू देवी ने आरती पर एक कट्ठा जमीन लेने का दबाव डालना शुरू कर दिया था. जब आरती के पिता ने यह मांग पूरी नहीं की तो गौतम ने आरती के साथ मारपीट शुरू कर दी. मिथिलेश ने गौतम और शालू देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस ने गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.