मेरठ :थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर रोड स्थित एक नाले में नवजात का शव उतराता मिला. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. काफी इंतजार के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने शव को नाले से निकाल कर दफना दिया.
लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर में एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को जन्म देने के बाद उसे नाले में फेंक दिया. मामला श्यामनगर खजूर के पेड़ के पास का है. नाले में जब लोगों ने नवजात का शव देखा तो उनके होश उड़ गए.
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को दी, लेकिन कई घंटे के इंतजार के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही मानवता दिखाते हुए नवजात के शव को नाले से बाहर निकाला. इसके बाद कब्रिस्तान में दफना दिया.