उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले में उतराता मिला नवजात का शव, नहीं पहुंची पुलिस, लोगों ने बाहर निकाल कर दफनाया - Meerut newborn Dead body - MEERUT NEWBORN DEAD BODY

मेरठ में नाले में नवजात का शव मिलने पर भीड़ जुट गई. पुलिस के न पहुंचने पर लोगों ने खुद ही शव को बाहर निकालकर उसे कब्रिस्तान में दफना दिया.

नाले में मिला नवजात का शव.
नाले में मिला नवजात का शव. (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 9:22 AM IST

मेरठ :थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर रोड स्थित एक नाले में नवजात का शव उतराता मिला. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. काफी इंतजार के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने शव को नाले से निकाल कर दफना दिया.

लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर में एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को जन्म देने के बाद उसे नाले में फेंक दिया. मामला श्यामनगर खजूर के पेड़ के पास का है. नाले में जब लोगों ने नवजात का शव देखा तो उनके होश उड़ गए.

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को दी, लेकिन कई घंटे के इंतजार के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही मानवता दिखाते हुए नवजात के शव को नाले से बाहर निकाला. इसके बाद कब्रिस्तान में दफना दिया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. कुत्ते समेत अन्य जानवर शव को नोच सकते थे. पुलिस मामले की जांच करें, जिसने भी नवजात को फेंका, उस पर सख्त कार्रवाई हो.

इस मामले में चौकी इंचार्ज संजय कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर लोगों का कहना है तो जांच की जाएगी. नवजात के शव को दफनाया जा चुका है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले जाएंगे. आरोपी पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें :इटावा और धौरहरा में आज पीएम मोदी की जनसभा, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन; रोड शो से जुटाएंगे समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details