बोकारो:पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत नवजात को बोकारो के चास से बरामद कर लिया है. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सीडब्ल्यूसी की मदद से आईटीआई मोड़ स्थित गुनाराम महतो अस्पताल पहुंची. जहां अपहृत नवजात बच्चा पाया गया है.
पुरूलिया से नवजात का किया गया था अपहरण
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के केंदा थाना क्षेत्र से एक नवजात का अपहरण किया गया था. मामले में शुक्रवार को पुरूलिया के केंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. नवजात की किडनैपिंग के मामले में अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत धारा लगाई गई है.
बोकारो सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि
इस संबंध में बोकारो सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 05:00 बजे पुरूलिया के केंदा थाना से सूचना मिली थी कि एक नवजात का किडनैपिंग किया गया है. जिसे चास के आईटीआई मोड़ स्थित गुनाराम महतो हॉस्पिटल में रखा गया है. तत्कालीन सूचना पर चास थाना पुलिस को बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए पत्र दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर नवजात को रेस्क्यू कर लिया. अब नवजात को बेहतर इलाज के लिए बंगाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा.