झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल से अपहृत नवजात बोकारो से बरामद, नवजात का अस्पताल में चल रहा है इलाज - West Bengal Police Raid In Bokaro

Newborn Baby Kidnapped. पश्चिम बंगाल से अपहृत नवजात को बोकारो के चास स्थित एक निजी अस्पताल से रेस्क्यू किया गया है. आज ही नवजात को अपहरण कर अस्पताल लाया गया था. मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

West Bengal Police Raid In Bokaro
Newborn Baby Kidnapped

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 9:53 PM IST

अपहृत नवजात की बरामदगी की जानकारी देते सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शंकर रवानी.

बोकारो:पश्चिम बंगाल की पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत नवजात को बोकारो के चास से बरामद कर लिया है. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सीडब्ल्यूसी की मदद से आईटीआई मोड़ स्थित गुनाराम महतो अस्पताल पहुंची. जहां अपहृत नवजात बच्चा पाया गया है.

पुरूलिया से नवजात का किया गया था अपहरण

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के केंदा थाना क्षेत्र से एक नवजात का अपहरण किया गया था. मामले में शुक्रवार को पुरूलिया के केंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. नवजात की किडनैपिंग के मामले में अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत धारा लगाई गई है.

बोकारो सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि

इस संबंध में बोकारो सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 05:00 बजे पुरूलिया के केंदा थाना से सूचना मिली थी कि एक नवजात का किडनैपिंग किया गया है. जिसे चास के आईटीआई मोड़ स्थित गुनाराम महतो हॉस्पिटल में रखा गया है. तत्कालीन सूचना पर चास थाना पुलिस को बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए पत्र दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर नवजात को रेस्क्यू कर लिया. अब नवजात को बेहतर इलाज के लिए बंगाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

फिलहाल अस्पताल में ही चल रहा नवजात का इलाज

इधर, मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. फिलहाल नवजात का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आगे अस्पताल की भूमिका की भी जांच करने की बात कही जा रही है. इस मामले केंदा थाने में 376(2)n/376(3)/363/120BIOCऔर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Kidnapping In Bokaro: लोहा व्यवसायी के सुपरवाइजर का अपहरण, पुलिस पर कोताही बरतने का आरोप

बोकारो: युवक का अपहरण करने का असफल प्रयास, चार आरोपी गिरफ्तार

बोकारो पुलिस के शिकंजे में आया शातिरः खुद को अर्धसैनिक बल का जवान बताकर करता था ठगी, नकली वर्दी और पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details