राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में आतिशबाजी के साथ हुई नववर्ष की शुरुआत, पुलिसकर्मियों ने दूध पीकर दिलाई नशा छोड़ने की शपथ - NEW YEAR CELEBRATION

दौसा में आतिशबाजी के साथ नए साल का आगाज हुआ.

मेहंदीपुर बालाजी में आतिशबाजी
मेहंदीपुर बालाजी में आतिशबाजी (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 10:06 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 10:22 AM IST

दौसा :नए साल 2025 का आगाज हो गया है. प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने आराध्य बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. जगह-जगह पुलिसकर्मियों और जिले वासियों ने बड़ी संख्या में लोगों को दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत किया. साथ ही नशे से दूर रहने की शपथ ली. ये नजारा सैंथल इलाके में देखने को मिला कि थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों को दूध पिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. वहीं, नए साल के मौके पर अपनी बुराइयों का त्याग करने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर दौसा डीएसपी रवि शर्मा भी मौजूद रहे.

बालाजी मंदिर के सामने जमकर हुई आतिशबाजी :वहीं, जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष के मौके पर लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. वहीं, रात 12 बजते ही आस्थाधाम बालाजी महाराज और जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. साथ ही श्रद्धालुओं ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक जमकर आतिशबाजी कर बालाजी महाराज के साथ नववर्ष का शानदार अंदाज में स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने रात भर भक्तों के लिए निशुल्क दूध, चाय और बिस्किट का वितरण किया.

आतिशबाजी के साथ नए साल का आगाज (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें.लेकसिटी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, देखें कैसे लोगों ने किया साल 2025 का वेलकम

बालाजी महाराज को चढ़ाया सोने का चोला :नववर्ष के मौके पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर सोने का चोला चढ़ाया. वहीं, रत्नजड़ित हार से प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया. साथ ही बालाजी मनराज को छप्पनभोग चढाया गया. इस दौरान नववर्ष के मौके पर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज द्वारा बालाजी महाराज की महाआरती की गई, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

Last Updated : Jan 1, 2025, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details