मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:19 PM IST

ETV Bharat / state

सोयाबीन की फसल पर बढ़ा MSP, मध्य प्रदेश के किसानों को मुनाफा, सरकार ने खोला खजाना - Soyabean MSP Price MP

पिछले साल की तुलना में केंद्र सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी पर 6 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय मंत्री बनती ही शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है.

SOYABEAN MSP PRICE MP
मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल से जमकर होगा फायदा (फाइल फोटो)

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनते ही देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है. सेंट्रल कैबिनेट ने खरीफ की प्रमुख फसलों के एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. इस वृद्धि की वजह से मध्य प्रदेश के किसानों को अब सोयाबीन की फसल पर जमकर फायदा मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को मूंग की उपज पर भी नई एमएसपी का फायदा मिलेगा.

सोयाबीन की एमएसपी में कितनी वृद्धि

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. 2023-24 में ये 4600 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे 2024-25 के लिए 292 रु प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. पिछले साल से तुलना की जाए तो सोयाबीन पर ये 6 प्रतिशत की एमएसपी वृद्धि है. इसी प्रकार मूंग का न्यूनतम 8558 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8682 रु प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

Read more -

मध्य प्रदेश के वैज्ञानिक ने खोजी सोयाबीन की दो नई किस्में, खेती कर किसान होंगे मालामाल

इस फैसले का एमपी के किसानों पर क्या असर?

कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में से एक है, सरकार द्वारा सोयाबीन और मूंग पर एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से यहां के किसानों को खासा लाभ मिलेगा. दरअसल, मध्यप्रदेश में सोयाबीन और मूंग की जमकर पैदावार होती है. ये ऐसे फसलें हैं जिन्हें खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाया जाता है और ये किसानों को त्वरित आर्थिक लाभ भी देती हैं

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details