मंदसौर : उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. इसके बाद ही कोई बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों और लगातार बढ़ते कदमों से कांग्रेस बौखलाहट में है. इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहा विकास और जनता के बढ़ते कदम कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो रहा. लिहाजा विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
क्या कहा जीतू पटवारी ने?
दरअसल, जीतू पटवारी ने हाल ही में बेटी बचाओ आंदोलन के साथ प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी के राज में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. पटवारी ने इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, '' शिवराज पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें झूठ बोलने का ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए. किसान को मुआवजा दिलाने के लिए शिवराज लगातार कमलनाथ पर दवाब डाल रहे थे, अब उनकी सरकार में किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है.''
Read more - 'बहनों को 1200 का वादा कर जीजा को थमाया 5000 का बिल', जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश सरकार पर हमला |
पटवारी के बयान पर भड़के देवड़ा
जीतू पटवारी के महिला अपराध और किसानों से संबंधित मामले पर टिप्पणी के बाद डिप्टी सीएम देवड़ा की टिप्पणी आई है. बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है. कांग्रेस के तमाम नेता पहले अपने अंतर्मन में झांकें कि आखिर जनता ने उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनाव में क्यों मौका नहीं दिया. अपराध के मामले में प्रदेश सरकार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अपराधी चाहे कोई भी हों उन्हें बख्शा नहीं जा रहा है. मॉनसून की विदाई के आखिरी दौर में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फसल नुकसान के समाचार मिल रहे हैं. नुकसान के आकलन के बाद किसानों को यथोचित मुआवजा भी दिया जाएगा.