बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के 60 हजार की आबादी को मिलेगी ट्रेन सुविधा, आजादी से लेकर अब तक थे वंचित - सरैया प्रखंड में ट्रेन सुविधा

New Railways Station In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के सरैया और पारू प्रखंड के लोगों को एक बड़ा तोहफा मिला है. रेलवे ने आमलोगों के लिए दो स्टेशनों को शुरू करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा कि 25 जनवरी के बाद से दोनों स्टेशनों से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 2:21 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया और पारू प्रखंड के 60 हजार की आबादी कोरेलवे ने एक बड़ी खुशखबरीदी है. रेलवे की तरफ से दो स्टेशनों को आमलोगों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. 25 जनवरी के बाद से ही रेलवे दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन करेगी.

सरैया और पारू प्रखंड में ट्रेन परिचलन: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर का सरैया और पारू प्रखंड आजादी के बाद से ही ट्रेन परिचलन से वंचित था. यहां की 60 हजार लोगों की आबादी को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में रेलवे ने 25 जनवरी के बाद से दोनों स्टेशनों पर परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 05519-20 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन का विस्तार किया जाएगा.

मोतिहारी-छपरा के लोगों को मिलेगी सुविधा: वहीं, हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना के तहत रेलवे सरैया और पारू खास रेलवे स्टेशन तक परिचालन होने जा रहा है. इसके शुरू होने से सरैया व पारू प्रखंड के अलावा साहेबगंज, मोतिहारी और छपरा के लोगों से राजधानी नजदीक हो जाएगी. उनका भी समय बचेगा.

पैसेंजर ट्रेन का ही होगा परिचालन: बता दें कि उक्त रेलखंड पर फिलहाल पैसेंजर ट्रेन का ही परिचालन होगा. वर्तमान में इस रेलखंड पर एक जोड़ा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोनपुर- वैशाली स्टेशन तक हो रहा है. इस परियोजना के पूरा होने तक रेलवे ट्रैफिक को नियंत्रत कर रेल यातायात जारी रहेगा.

पारू स्टेशन तक होगा विस्तार:25 जनवरी के बाद इस ट्रेन का विस्तार पारू खास स्टेशन तक होगा. वैशाली से पारू खास स्टेशन की दूरी करीब 16 किमी है. वैशाली और पारू खास के बीच सरैया स्टेशन होगा. बताया जा रहा कि आजादी के बाद पहली बार सरैया और पारू के बीच ट्रेन का परिचालन होगा. अब हाजीपुर-सुगौली रेलखंड पर 51 किमी तक परिचालन होगा.

मार्च तक साहेबगंज परिचालन की तैयारी:जानकारी हो कि, पारू खास तक रेलवे ने सभी प्रकार के निर्माण को पूरा कर लिया है. अब मार्च 2024 तक देवरिया, साहेबगंज और केसरिया स्टेशन तक रेल लाइन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं आगामी वितिय वर्ष में सिसवा पटना से लेकर अरेराज स्टेशन तक का कार्य पूरा होगा.

"25 जनवरी के बाद से परिचालन शुरू होने वाला है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. फिलहाल इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का ही परिचालन होगा. जिससे ना सिर्फ मुजफ्फरपुर वासियों को बल्कि साहेबगंज, मोतिहारी और छपरा के लोगों को भी सुविधा मिलेगी." - विवेक भूषण सूद, डीआरएम, सोनपुर मंडल

इसे भी पढ़े: ट्रैक मेंटेनेंस मशीन डिरेल, पोरबंदर एक्सप्रेस को वापस लाया गया मुजफ्फरपुर, कई ट्रेनों का बदला रूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details