मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया और पारू प्रखंड के 60 हजार की आबादी कोरेलवे ने एक बड़ी खुशखबरीदी है. रेलवे की तरफ से दो स्टेशनों को आमलोगों के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. 25 जनवरी के बाद से ही रेलवे दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन करेगी.
सरैया और पारू प्रखंड में ट्रेन परिचलन: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर का सरैया और पारू प्रखंड आजादी के बाद से ही ट्रेन परिचलन से वंचित था. यहां की 60 हजार लोगों की आबादी को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में रेलवे ने 25 जनवरी के बाद से दोनों स्टेशनों पर परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 05519-20 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन का विस्तार किया जाएगा.
मोतिहारी-छपरा के लोगों को मिलेगी सुविधा: वहीं, हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना के तहत रेलवे सरैया और पारू खास रेलवे स्टेशन तक परिचालन होने जा रहा है. इसके शुरू होने से सरैया व पारू प्रखंड के अलावा साहेबगंज, मोतिहारी और छपरा के लोगों से राजधानी नजदीक हो जाएगी. उनका भी समय बचेगा.
पैसेंजर ट्रेन का ही होगा परिचालन: बता दें कि उक्त रेलखंड पर फिलहाल पैसेंजर ट्रेन का ही परिचालन होगा. वर्तमान में इस रेलखंड पर एक जोड़ा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोनपुर- वैशाली स्टेशन तक हो रहा है. इस परियोजना के पूरा होने तक रेलवे ट्रैफिक को नियंत्रत कर रेल यातायात जारी रहेगा.