पटना: कोहरा घटते ही पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नया विमान शेड्यूल (विंटरशेड्यूल) जारी किया है. पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं सुबह में चलने वाली जिन फ्लाइट्स को कोहरे के कारण बंद कर दिया गया था, उसे भी शुरू कर दिया गया है.
पटना एयरपोर्टविंटरशेड्यूल जारी: बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अब सुबह 7:55 बजे से रात 9:20 बजे तक हवाई जहाज का परिचालन होगा. सबसे ज्यादा फ्लाइट दिल्ली की होगी. पटना से दिल्ली के लिए 13 जोड़ी फ्लाइट उड़ान भरेगी. इस शेड्यूल में इंडिगो की 26 फ्लाइट, स्पाइसजेट की 6 फ्लाइट, एयर इंडिया की तीन फ्लाइट और विस्तारा की दो जोड़ी फ्लाइट है.
पटना एयरपोर्ट से बढ़ाई गई फ्लाइट्स की संख्या: नए शेड्यूल के अनुसार दिल्ली के लिए तीन, जबकि अयोध्या, कोलकाता और गुवाहाटी के लिए एक नई फ्लाइट की शुरुआत की गई है. पटना से कोलकाता के लिए पहले दो फ्लाइट ही थी, अब 3 फ्लाइट का परिचालन शुरू किया गया है. सुबह में 9:20 बजे पटना से कोलकाता की पहली फ्लाइट की शुरुआत कर दी गई है.
इन जगहों के लिए फ्लाइट नहीं: पटना एयरपोर्ट से अयोध्या, देवघर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, रांची, दिल्ली, हैदराबाद, बंगलोर, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, चेन्नई और गोवा के लिए सीधी उड़ान सेवा है. लेकिन नए शेड्यूल में वाराणसी, प्रयागराज, अमृतसर, भोपाल और जयपुर के लिए एक भी फ्लाइट को नहीं शुरू किया गया है.