वाराणसी: पब्लिक को परेशानियों से बचाने के लिए वाराणसी में कई परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इनमें से कुछ ऐसी नई परियोजनाएं हैं, जिनके शुरू होने के बाद उनके खत्म होते ही पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी. इनमें से एक बड़ी परियोजना जो 2021-22 में प्लान हुई थी, उस पर अब काम शुरू होने जा रहा है. वाराणसी में एक ऐसी मल्टीप्लेक्स इमारत बनने जा रही है जिसमें सारे सरकारी कार्यालय एक साथ एक ही जगह पर होंगे.
60 विभागों के एक ही छत के नीचे आने से पब्लिक को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब इसके डिजाइन में भी बदलाव कर दिया गया है. पहले यह डिजाइन डमरू की आकृति का था लेकिन, अब इसे बाबा विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा. पहले 10 मंजिला भवन था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 मंजिला कर दिया गया है. दोनों अलग-अलग मंजिल के आमने-सामने बनने वाले भवन को ऊपर छत से कनेक्ट किया जाएगा.
वाराणसी में मंडलीय कार्यालय को एकीकृत करने की इस योजना को शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर अगले महीने से काम शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर इसके शिलान्यास के साथ लगभग 2 साल के समय में इसे पूरा करके इसमें कार्यालयों को शिफ्ट भी किया जाएगा.
वाराणसी कमिश्नर के अलावा जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, आबकारी और अन्य कई अलग-अलग विभागों के मंडलीय कार्यकाल एक ही जगह पर होंगे. जिससे पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी और लोगों को अपने कामों के लिए अलग-अलग जगह पर नहीं जाना पड़ेगा. इस पूरे काम को करने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को मिली है.
इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमिश्नरी कार्यालय का है. अभी जो हमारे मंडलीय कार्यालय अलग-अलग स्थान पर हैं, चाहे मंडलीय एक्साइज ऑफिस हो चाहे उद्योग विभाग का, यह सभी विभाग अलग-अलग जगह पर है. अब इनको एक जगह पर लाने की तैयारी है. कमिश्नर परिसर में ही इस पूरी बिल्डिंग को बनाया जा रहा है. यहां पर 60 सरकारी विभागों को एक ही जगह पर लाया जा रहा है.