उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में अब लोगों को नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, एक ही छत के नीचे होंगे 60 सरकारी ऑफिस, VDA बनाएगा बिल्डिंग - 60 Government Offices in Building - 60 GOVERNMENT OFFICES IN BUILDING

वाराणसी कमिश्नर के अलावा जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, आबकारी और अन्य कई अलग-अलग विभागों के मंडलीय कार्यकाल एक ही जगह पर होंगे. जिससे पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी और लोगों को अपने कामों के लिए अलग-अलग जगह पर नहीं जाना पड़ेगा. इस पूरे काम को करने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को मिली है.

Etv Bharat
मंडलीय कार्यलयों की बिल्डिंग का मॉडल. (Photo Credit; VDA)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 9:40 AM IST

वाराणसी: पब्लिक को परेशानियों से बचाने के लिए वाराणसी में कई परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इनमें से कुछ ऐसी नई परियोजनाएं हैं, जिनके शुरू होने के बाद उनके खत्म होते ही पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी. इनमें से एक बड़ी परियोजना जो 2021-22 में प्लान हुई थी, उस पर अब काम शुरू होने जा रहा है. वाराणसी में एक ऐसी मल्टीप्लेक्स इमारत बनने जा रही है जिसमें सारे सरकारी कार्यालय एक साथ एक ही जगह पर होंगे.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंडलीय कार्यलयों की एक बिल्डिंग के बारे में दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

60 विभागों के एक ही छत के नीचे आने से पब्लिक को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब इसके डिजाइन में भी बदलाव कर दिया गया है. पहले यह डिजाइन डमरू की आकृति का था लेकिन, अब इसे बाबा विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा. पहले 10 मंजिला भवन था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 मंजिला कर दिया गया है. दोनों अलग-अलग मंजिल के आमने-सामने बनने वाले भवन को ऊपर छत से कनेक्ट किया जाएगा.

वाराणसी में मंडलीय कार्यालय को एकीकृत करने की इस योजना को शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर अगले महीने से काम शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर इसके शिलान्यास के साथ लगभग 2 साल के समय में इसे पूरा करके इसमें कार्यालयों को शिफ्ट भी किया जाएगा.

वाराणसी कमिश्नर के अलावा जिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, आबकारी और अन्य कई अलग-अलग विभागों के मंडलीय कार्यकाल एक ही जगह पर होंगे. जिससे पब्लिक को बड़ी राहत मिलेगी और लोगों को अपने कामों के लिए अलग-अलग जगह पर नहीं जाना पड़ेगा. इस पूरे काम को करने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को मिली है.

इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमिश्नरी कार्यालय का है. अभी जो हमारे मंडलीय कार्यालय अलग-अलग स्थान पर हैं, चाहे मंडलीय एक्साइज ऑफिस हो चाहे उद्योग विभाग का, यह सभी विभाग अलग-अलग जगह पर है. अब इनको एक जगह पर लाने की तैयारी है. कमिश्नर परिसर में ही इस पूरी बिल्डिंग को बनाया जा रहा है. यहां पर 60 सरकारी विभागों को एक ही जगह पर लाया जा रहा है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि 12 मंजिला यह दो बिल्डिंग बनेंगी. दोनों को ऊपर टॉप फ्लोर से कनेक्ट किया जाएगा. जिसमें मॉडर्न सुविधा होगी. जो उसका डिजाइन है, वह काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर उसका तैयार किया गया है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण इस पूरे काम को करवाने की जिम्मेदारी ले चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस दिशा में काम शुरू भी हो जाएगा. 2026 तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कहना है कि कमिश्नरेट समेत 60 विभागों को यहां पर स्थानांतरित करने की अनुमति मिल चुकी है. लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से यह भवन तैयार किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिल्डिंग में अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा होगी.

जिससे लोगों को बड़ी राहत रहेगी. कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित इस 12 मंजिला ट्विन टावर के बनाने से पब्लिक को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी. यहां के कर्मचारियों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है.

आधुनिक तौर पर यह बहुमंजिला बिल्डिंग तैयार होगी. लगभग 21 महीने में इस पूरी बिल्डिंग को बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाओं के तहत जिम, अंडरग्राउंड पार्किंग, रेस्टोरेंट और वेटिंग रूम की भी सुविधा रहेगी. यह अपने आप में पूर्वांचल के अंदर पहला ऐसा मल्टीप्लेक्स सरकारी परिसर होगा जिसमें सभी मंडलीय विभागों को एक ही जगह पर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details