दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

New Year 2025: कनॉट प्लेस से लेकर इंडिया गेट तक.. जान लें DMRC और Delhi Police की नई एडवाइजरी - NEW YEAR 2025

नए साल के जश्‍न को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. ताकि नए साल के जश्‍न में भंग न पड़ जाए.

कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर की रात पाबंदियां लागू रहेंगी
कनॉट प्लेस में 31 दिसंबर की रात पाबंदियां लागू रहेंगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नए साल का जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दिल्ली एनसीआर में नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में नए साल को लेकर हर तरफ एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है. शॉपिंग मॉल से लेकर बाजारों तक सजावट दिखाई दे रही है. विभिन्न रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और बार में नए साल को लेकर विशेष पार्टियां रखी गई हैं. नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, नोएडा पुलिस और गाजियाबाद पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन हैं तो कहीं मेट्रो की सेवा में परिवर्तन किया गया है. दरअसल, नए साल पर भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं.

कनॉट प्लेस में विशेष व्यवस्था

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में 31 दिसंबर को रात 8:00 बजे से नए साल का जश्न चलने तक कई तरह की पाबंदियां लागू रहेंगी. दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर को होने वाले नए साल के जश्न को देखते हुए कनॉट प्लेस और इंडिया गेट क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है. पुलिस के मुताबिक, इन क्षेत्रों में भारी भीड़ को देखते हुए 8:00 पीएम से विशेष ट्रैफिक रूट और डाइवर्जन लागू किए जाएंगे. यह निजी और सार्वजनिक परिवहन, दोनों पर नियम लागू होंगे.

कनॉट प्लेस की ओर कोई भी वाहन इन पॉइंट्स से आगे नहीं बढ़ सकेगा:

राउंडअबाउट मंडी हाउस, राउंडअबाउट बंगाली मार्केट, मिंटो रोड - दिन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेल्म्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, राउंडअबाउट गोले मार्केट, राउंडअबाउट जीपीओ, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड- फीरोज़ शाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह, रोड-बंगला साहिब लेन, राउंडअबाउट विंडसर प्लेस. कनॉट प्लेस के मिडल, इनर और आउटर सर्कल में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, केवल वैध पास रखने वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी.

कनॉट प्लेस क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्थाएं :वाहन मालिकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर अपनी गाड़ियां पार्क करने की अनुमति होगी.

  • गोल डाक खाना के पास कालीबाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग.
  • पटेल चौक के पास रकाब गंज रोड, एयर इंडिया भवन के पीछे.
  • मंड़ी हाउस के पास कॉपरनिकस मार्ग, बारोडा हाउस तक.
  • मिंटो रोड के पास डी.डी. उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड.
  • पंचकुइयां रोड के पास आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड.
  • केजी. मार्ग-फीरोज़ शाह रोड क्रॉसिंग के पास कॉपरनिकस लेन और के.जी. मार्ग, सी-हेक्सागन की ओर.
  • बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड और तानसेन मार्ग.
  • विंडसर प्लेस के पास राजेन्द्र प्रसाद रोड और रेसिना रोड.
  • गोले मार्केट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग के साथ सेवा रोड और आरके आश्रम रोड.
  • बुटा सिंह राउंडअबाउट के पास जंतर-मंतर रोड और रेसिना रोड.

पहले आओ, पहले पाओ :दिल्ली पुलिस के मुताबिक पार्किंग की व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा.

इंडिया गेट क्षेत्र के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी:31 दिसंबर को देर शाम के बाद से ही भारी संख्या में लोग इंडिया गेट पहुंचने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है. इन पॉइंट्स से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा. क्यू-प्वाइंट, राउंडअबाउट एमएलएनपी, राउंडअबाउट सुनहरी मस्जिद, राउंडअबाउट, राजपथ रफी मार्ग, राउंडअबाउट विंडसर प्लेस, राउंडअबाउट राजेन्द्र प्रसाद रोड-जनपथ, के.जी. मार्ग-फीरोज़ शाह रोड, राउंडअबाउट मंड़ी हाउस, डब्ल्यू-प्वाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेर शाह रोड, एसबीएम-ज़ाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड. किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो :नये साल के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 9:00 पीएम के बाद किसी भी यात्री को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्री स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, 8:00 पीएम से शुरू होकर, DMRC की मोबाइल ऐप से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को QR टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. बाकी मेट्रो नेटवर्क पर सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी.

नए साल की पूर्व संध्या को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के तकरीबन बीस हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. बॉर्डर इलाकों में भी पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. डीपी नई दिल्ली के मुताबिक नई दिल्ली जिला पुलिस ने नव वर्ष के जश्न के लिए खास स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों पूरीं की हैं. इस दौरान होटलों, रेस्टोरेंटों, कॉलोनियों, चेक पॉइंटों पर चेकिंग के साथ साथ पैदल गश्त तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details