बुरहानपुर।नेपानगर के सातपायरी स्थित एकलव्य विद्यालय में प्राचार्य ने घोटाले का खुलासा किया है. उन्होंने पाया कि विद्यालय में रहने वाले 436 बच्चों को गुजरात की एक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से खाद्यान्न सप्लाई किया जा रहा है. इसके एवज में एजेंसी को 9 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है. वहीं, पूर्व प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षिका द्वारा स्थानीय राशन दुकान से भी छात्रावास के नाम पर खाद्यान्न उठाया जा रहा है.
नए प्राचार्य को शक हुआ तो की शिकायत
इसके बाद प्राचार्य ने इसकी शिकायत आदिवासी विकास विभाग के अफसरो व कलेक्टर भव्या मित्तल से की. कलेक्टर ने विद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षिका को नोटिस जारी किया. इसमें उन्होंने राशन दुकान से कब से व कितनी मात्रा में राशन सप्लाई हुआ, इसका स्टीमेट व राशि तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिम्मेदार तत्कालीन प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षिका से राशि रिकवरी की जा सके. मामले के अनुसार जुलाई 2023 में जैम पोर्टल के माध्यम से गुजरात के सतनाम केटरिंग को छात्रावास के 436 बच्चों के मध्याह्न भोजन का ठेका आवंटित किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |