हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 1.200 किलो चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने नेपाली मूल के युवक से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है.

KULLU CHARAS CASE
कुल्लू ड्रग तस्करी मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस पर विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामला कुल्लू जिले है. भुंतर में फोरलेन सड़क के पास पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस की टीम ने चरस अपने कब्जे में ले ली है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

नेपाली मूल का आरोपी

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गश्त के दौरान फोरलेन बड़ा भुईन रैन स्लेटर के पास एक युवक की तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक के पास से 1.200 किलो चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक की पहचान तिलक (उम्र 21 साल) के तौर पर हुई है. आरोपी युवक नेपाली मूल का है. जो कि इन दिनों मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में रह रहा था.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "नेपाली मूल के युवक के कब्जे से भुंतर पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस लेकर आया था और आगे किसे बचने के लिए जा रहा था. आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है."

ये भी पढ़ें:शिमला में चिट्टा तस्करी के 3 अलग-अलग मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details