ETV Bharat / state

"हिमाचल में आर्थिक संकट, कांग्रेस ने जश्न में फूंक दिए ₹25 करोड़", सीएम और डिप्टी सीएम पर बरसे जयराम ठाकुर

बिलासपुर में सुक्खू सरकार द्वारा जश्न मनाने को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने निशाना साधा. वहीं, उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम पर हमला किया.

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

शिमला: हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मनाया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इसको लेकर आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया और सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे.

11 दिसंबर को बिलासपुर में सुक्खू सरकार ने जश्न मनाया, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सवाल खड़े किए और सरकार पर ₹25 करोड़ खर्च करने के आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एक तरह आर्थिक संकट का रोना रो रहे हैं और वहीं, जश्न पर करोड़ों खर्च कर दिए है. जबकि दो साल के कार्यकाल में सरकारी की कोई उपलब्धि नहीं है. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार ने जश्न मनाया. हालांकि, इस जश्न से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किनारा किया".

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को भी सुकून है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया था, लेकिन कोई भी इस जश्न में शामिल नहीं हुआ. क्योंकि उन्हें भी इसका पता था कि सरकार की कोई भी 2 साल में उपलब्धि नहीं है.

वहीं, जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा. जयराम ने नैतिकता के आधार पर मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफा देने की मांग की. साथ ही कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण को कुंठा से ग्रस्त बताया है. उपमुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं. विपक्ष में रहते हुए भी वह रात में उठ-उठ कर वीडियो बयान जारी करते थे. न तो उन्हें सब्र है, न संयम है और न शर्म. वह सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. नंबरदार वाली बात उन पर ज्यादा सटीक बैठती है. उन्होंने कहा "पूरा पिंड मूक जाएगा, लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी".

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं तो 5 वर्ष मुख्यमंत्री रह लिया हैं, लेकिन सारा पिंड मूक जाएगा, मगर डिप्टी सीएम की बारी नहीं आएगी. अगर उनमें जरा भी नैतिकता बाकी है तो, उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए. उनकी जानकारी के मुताबिक आज 12 दिसंबर है और HRTC पेंशनरों को आज पेंशन मिली है. ऐसे में कल उन्होंने भाषण दिया था, लिहाजा बैक डेट मानकर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 साल के कार्यकाल का जनाजा बिलासपुर में निकला और पूरा प्रदेश इस पर हंस रहा है. प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है और सोर्स कर्मचारी को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. लेकिन 25 करोड़ रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए. कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयानबाजी होती रही और भूषण को लेकर भी नेताओं में होड़ नजर आई और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस पर बोलते नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'हम जानते हैं जयराम ठाकुर की बाजुओं में है कितना दम, लड़ना ही है तो मैदान में आ जाओ'

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के तीखे तेवर, चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी को दी नसीहत, टॉयलेट टैक्स पर नेता प्रतिपक्ष को दी ऐसी चुनौती कि सभा में गूंजे ठहाके

शिमला: हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मनाया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इसको लेकर आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया और सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे.

11 दिसंबर को बिलासपुर में सुक्खू सरकार ने जश्न मनाया, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सवाल खड़े किए और सरकार पर ₹25 करोड़ खर्च करने के आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एक तरह आर्थिक संकट का रोना रो रहे हैं और वहीं, जश्न पर करोड़ों खर्च कर दिए है. जबकि दो साल के कार्यकाल में सरकारी की कोई उपलब्धि नहीं है. बावजूद इसके कांग्रेस सरकार ने जश्न मनाया. हालांकि, इस जश्न से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किनारा किया".

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को भी सुकून है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया था, लेकिन कोई भी इस जश्न में शामिल नहीं हुआ. क्योंकि उन्हें भी इसका पता था कि सरकार की कोई भी 2 साल में उपलब्धि नहीं है.

वहीं, जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा. जयराम ने नैतिकता के आधार पर मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफा देने की मांग की. साथ ही कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण को कुंठा से ग्रस्त बताया है. उपमुख्यमंत्री संतुलन खो बैठे हैं. विपक्ष में रहते हुए भी वह रात में उठ-उठ कर वीडियो बयान जारी करते थे. न तो उन्हें सब्र है, न संयम है और न शर्म. वह सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. नंबरदार वाली बात उन पर ज्यादा सटीक बैठती है. उन्होंने कहा "पूरा पिंड मूक जाएगा, लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी".

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं तो 5 वर्ष मुख्यमंत्री रह लिया हैं, लेकिन सारा पिंड मूक जाएगा, मगर डिप्टी सीएम की बारी नहीं आएगी. अगर उनमें जरा भी नैतिकता बाकी है तो, उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए. उनकी जानकारी के मुताबिक आज 12 दिसंबर है और HRTC पेंशनरों को आज पेंशन मिली है. ऐसे में कल उन्होंने भाषण दिया था, लिहाजा बैक डेट मानकर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 साल के कार्यकाल का जनाजा बिलासपुर में निकला और पूरा प्रदेश इस पर हंस रहा है. प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही है और सोर्स कर्मचारी को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. लेकिन 25 करोड़ रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए. कार्यक्रम के दौरान केवल राजनीतिक बयानबाजी होती रही और भूषण को लेकर भी नेताओं में होड़ नजर आई और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस पर बोलते नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'हम जानते हैं जयराम ठाकुर की बाजुओं में है कितना दम, लड़ना ही है तो मैदान में आ जाओ'

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के तीखे तेवर, चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी को दी नसीहत, टॉयलेट टैक्स पर नेता प्रतिपक्ष को दी ऐसी चुनौती कि सभा में गूंजे ठहाके

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.