जोधपुर:शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले पुलिस के सेवानिवृत एएसपी के घर काम करने वाले नेपाली दंपती ने पुत्रवधू के साथ जहरखुरानी कर लाखों का माल लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. एडीसीपी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बिलाड़ा और ब्यावर के बीच 6 आरोपियों को दस्तयाब किया है. उनको जोधपुर लाया जा रहा है. इधर नशीला पदार्थ पीने से बेहोश परिजन का एमजीएच में उपचार चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंदिर थाने की बीजेएस कॉलोनी की गली संख्या 9 में रिटायर्ड एएसपी चंदन सिंह अपने पुत्र के साथ गांव के गए हुए थे. वहीं पीछे पुत्रवधू और बच्चे थे. इसका फायदा उठाते हुए घर के नेपाली नौकर राज व उसकी पत्नी काजल ने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद चाय में नशीली चीज मिलाकर पिला दी. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. दोपहर 12.30 बजे पुत्रवधू त्वरिता सिंह को हल्का सा होश आया, तो उसने अपने पति को कॉल किया, तो वह सही बात नहीं कर सकी. इतना बताया कि काजल और राज ने ग्रीन टी में कुछ पीला दिया. घर के जेवरात लेकर भाग गए.
पढ़ें:Poisoning Case in Jaipur: अस्पताल में पिता-पुत्र बने जहरखुरानी के शिकार, आरोपी माल लूट कर फरार