कोटा: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 के परिणाम के आधार पर चल रही एमबीबीएस एडमिशन की सेंट्रल काउंसलिंग काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट मंगलवार को जारी कर दिया. इस सीट अलॉटमेंट में ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के तहत एमबीबीएस की सीट जनरल कैटेगरी में 25050 नीट यूजी की ऑल इंडिया रैंक पर अलॉट की गई है. जबकि एम्स जनरल कैटेगरी में 19454 रैंक पर मिला है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटे मे नागालैंड मेडिकल कॉलेज कोहिमा, अंडमान एंड निकोबार ऑयलैंड इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पोर्ट ब्लेयर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चुराचांदपुर मणिपुर कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही. इसी प्रकार एम्स संस्थानों में मदुरई सबसे अंतिम चॉइस रही है.
दिवाली और छठ पूजा की वजह से कैंडिडेट को आएगी रिपोर्टिंग में समस्या : कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. यह कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध है. इसके बाद कैंडिडेट को 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच अलाॅटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा.
कैंडिडेट्स को कॉलेज रिपोर्टिंग मे भी समस्या आएगी, क्योंकि दीपावली और छठ पूजा का त्योहार होने के कारण ट्रेनों मे आरक्षण मिलना मुश्किल है. ऐसे में कैंडिडेट व उनके साथ में अभिभावकों को हवाई यात्रा भी करनी पद सकती है. यह इस समय काफी महंगी है. यह एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 का अंतिम राउंड है और इसमें कैंडिडेट्स को आवश्यक रूप से अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना ही पड़ेगा. ऐसा न करने पर वे आगामी साल में यानी 2025 में नीट यूजी की पात्रता भी खो देंगे.
यह रही है कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में स्ट्रे वैकेंसी राउंड की MBBS क्लोजिंग रैंक :
कैटेगिरी
NEET UG RANK
जनरल
25050
ईडब्ल्यूएस
28836
ओबीसी
25079
एससी
137759
एसटी
168640
एम्स में यह रही है कैटेगरी के अनुसार स्ट्रे वैकेंसी राउंड की AIIMS क्लोजिंग रैंक :
कैटेगिरी
NEET UG RANK
जनरल
19454
ईडब्ल्यूएस
22472
ओबीसी
5074
एससी
105492
एसटी
145910
यह रही है कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में स्ट्रे वैकेंसी राउंड की बीडीएस क्लोजिंग रैंक :
कैटेगिरी
NEET UG RANK
जनरल
71563
ईडब्ल्यूएस
82194
ओबीसी
73804
एससी
221758
एसटी
325552
यह रही है कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में स्ट्रे वैकेंसी राउंड की बीएससी नर्सिंग क्लोजिंग रैंक :