कोटा:मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ऑल इंडिया 15 फीसदी-कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट राउंड-1 की प्रक्रिया के तहत आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्टिंग व जॉइनिंग 29 अगस्त अंतिम तारीख है. कैंडिडेट प्रोविजन सीट एलॉटमेंट लेटर व आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित मेडिकल संस्थान को तय समय सीमा में रिपोर्ट कर सकते हैं. दूसरी तरफ राजस्थान नीट यूजी 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत सिक्योरिटी डिपाजिट और चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है. इसे अब 28 अगस्त कर दिया गया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट आवंटित किए गए मेडिकल संस्थान से रिपोर्टिंग व जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेडिकल संस्थान से एमसीसी के ऑफिशियल पोर्टल से अनुमोदित ऑनलाइन जेनरेटेड ऐडमिशन लेटर अवश्य प्राप्त करें. मेडिकल संस्थान का ऑफलाइन जारी किया गया ऐडमिशन लेटर अमान्य है. देव शर्मा ने बताया कि मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी सूचना के अनुसार सिक्योरिटी राशि 28 अगस्त दोपहर 3 बजे तक जमा की जा सकती है. चॉइस फिलिंग की रात 11: 45 बजे तक होगी. इसके बाद 29 अगस्त को सीट आवंटन का रिजल्ट होगा. फिजीकल रिपोर्टिंग व जॉइनिंग 30 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा.