जबलपुर।NEET PG की 23 जून को परीक्षा होना लगभग तय माना जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जबलपुर के साथ ही आसपास के जिलों सहित पूरे एमपी से हजारों स्टूडेंट्स ने आवेदन पत्र जमा किए. लेकिन अभ्यर्थियों के फॉर्म में दिए वैकल्पिक एवं पर्सनल नंबर पर फोन कर जालसाज अपना शिकार बना रहे हैं. कई छात्रों के परिजनों के पास इन सायबर लोगों के फोन आ चुके हैं. सबसे हैरत की बात ये है कि दूसरे राज्यों में एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण करने वाले जबलपुर के आवेदकों का डाटा भी सायबर ठगों के हाथ लग गए हैं.
रकम ऐंठने के बाद सायबर ठगों के फोन बंद
बता दें कि एमबीबीएस के बाद स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है. बड़ी बात यह है कि इन सायबर ठगों ने अब तक दर्जनो से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. लेकिन इसमें से कोई भी अभ्यर्थी सामने आना नहीं चाहता. ठगों के झांसे में आने के बाद जो अभ्यार्थी पैसे गंवा चुके हैं, उनका सायबर ठगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. फोन लगाने पर वह नंबर बंद जाने लगा है. सायबर ठगों द्वारा अभ्यर्थी के माता-पिता या भाई-बहन या परिवार में किसी भी सदस्य को फोन लगाया जाता है और परिवार को विश्वास में लेकर की ठगी की जाती है.
सायबर ठगों के पास अभ्यर्थियों की पूरी कुंडली
सायबर ठगों के पास यह जानकारी भी है कि कौन छात्र किस गांव और शहर का रहने वाला है और उसने किस शहर से एमबीबीएस की पढ़ाई की. एक अभ्यर्थी ने बताया कि उसके पास एक सायबर ठग का फोन आया. आवेदन फॉर्म भरने के दौरान दी गई तमाम जानकारी सायबर ठग ने दी. इसके बाद अभ्यर्थी को पूर्ण विश्वास हो गया और ठग बताए गए नंबर पर 50 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी. इसके साथ ही एक अन्य अभ्यर्थी ने 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए तो वहीं जयपुर के रहने वाले एक अन्य साथी ने नीट पीजी के प्रवेश पाने के लिए एडवांस के तौर पर 25 हजार रुपये ठग द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दी.
जबलपुर के अलावा अन्य शहरों के छात्रों को ठगा
सायबर ठगों ने जबलपुर, जयपुर, मुंबई, कोलकाता बैंगलोर से लेकर कई बड़े-बड़े शहरों तक में पीजी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपना शिकार बनाया है. पीड़ित अभ्यर्थियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि नीट पीजी अभ्यर्थियों का डाटा सायबर ठगों के पास पहुच गया है. यही वजह है कि सायबर ठगों के पास अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी मौजूद है.