सोनीपत: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शुक्रवार को सोनीपत की राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उभरते हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की. नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश में स्टेडियम की कमी के चलते हम पीछे हैं. चीन और अमेरिका में स्कूल से ही खेलों को बढ़ावा मिलता है. इसलिए दोनों देश हमसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि देश में सुविधाएं बढ़ेंगी, तो देश के मेडलों में भी बढ़ोतरी होगी.
नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों से की मुलाकात: नीरज चोपड़ा ने कहा कि स्पोर्ट्स में साइंस का भी बहुत महत्व है. खाने से लेकर ट्रेनिंग तक कोच का होना भी महत्वपूर्ण है. विदेशों में ट्रेनिंग के लिए सुविधाओं की भरमार हैं. वहां कितने भी खिलाड़ी हो. कोच की कोई कमी नहीं है. नीरज चोपड़ा ने निराश और स्थिर खिलाड़ियों को हरियाणवी अंदाज में दिया जवाब. उन्होंने कहा कुछ नए तरीके सर्च करने की कोशिश करनी चाहिए.
युवाओं को दिया कड़ी मेहनत का संदेश: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शॉर्ट कट से रातों-रात स्टार बनने के सपने देखने वाले नौजवानों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर लाइफ में कुछ टारगेट जीतना है, वो सबसे अच्छा लम्हा होगा. सालों की मेहनत से अच्छा करेंगे, तो उससे सफलता का स्वाद अच्छा होगा.
खेल और राजनीति पर दी प्रतिक्रिया: नीरज चोपड़ा ने कहा कि खेल और राजनीति को बिल्कुल अलग रखना चाहिए. डोपिंग से जूनियर खिलाड़ियों को दूर रहना चाहिए, ताकि खेल की स्वच्छता बनी रहे. ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के सवाल पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि अभी हमारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं और भविष्य में वो बहुत अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं में अगर बढ़ोतरी होगी, तो हम अच्छा करेंगे.
ये भी पढ़ें- जुलाना में चुनाव प्रचार के बीच मुश्किल में घिरी विनेश फोगाट, नाडा ने भेजा नोटिस, 14 दिन के अंदर मांगा जवाब - NADA Notice to Vinesh Phogat