मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच कलेक्टर का ऑन स्पॉट एक्शन, जनसुनवाई में दिव्यांग के लिए कर दी व्यवस्था, हो रही तारीफ - NEEMUCH COLLECTORATE JANSUNWAI

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने एक दिव्यांग युवक को नई ट्राइ साइकिल दिलवाई. कलेक्टर की इस कार्य की हो रही प्रशंसा.

COLLECTOR GIVE TRICYCLE TO DIVYANG
दिव्यांग युवक से बात करते कलेक्टर हिमांशु चंद्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 5:54 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 6:27 PM IST

नीमच: मंगलवार को नीमच कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई थी. पैरों से दिव्यांग एक युवक अपने ट्राइ साइकिल की बैटरी बदलवाने की मांग को लेकर पहुंचा था, लेकिन दिव्यांग होने की वजह से वह अंदर नहीं जा पा रहा था. इसी दौरान बाहर निकल रहे कलेक्टर की नजर उस दिव्यांग पर पड़ी तो उन्होंने उसको मौके पर ही एक ट्राइ साइकिल उपलब्ध करवा दी. साथ ही उन्होंने युवक को पूरानी ट्राइ साइकिल में बैटरी लगवाने के लिए 12 हजार रुपये देने का भी आश्वासन दिया. कलेक्टर के इस कार्य की जिले में खूब सराहना हो रही है.

ट्राइ साइकिल में बैटरी लगवाने की मांग लेकर आया था दिव्यांग

कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई खत्म होने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर कार्यालय के बाहर एक दिव्यांग पर पड़ी. युवक पैर से दिव्यांग होने के कारण हाथों के सहारे चल रहा था. जिले के हरकियाखाल निवासी विजय कुमार नामक वह दिव्यांग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आया था. हिमांशु चंद्रा उसके पास बैठ गए और युवक से उसकी समस्या जानी. दिव्यांग ने बताया कि उसके पास बैटरी वाली ट्राइ साइकिल तो है, लेकिन उसकी बैटरी खराब हो गई है.

कलेक्टर ने दिव्यांग युवक की मदद की (ETV Bharat)

कलेक्टर ने तुरंत उपलब्ध कराई नई ट्राइ साइकिल

कलेक्टर ने कार्यालय के कर्मचारियों को बुलाया और उन्हें बैटरी के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उस युवक को एक नई ट्राइ साइकिल भी उपलब्ध कराई. दिव्यांग युवक इससे भावुक हो गया और उसने कलेक्टर से उनका फोन नंबर मांगा तो हिमांशु चंद्रा ने तुरंत एक कागज पर अपना नंबर लिखकर दे दिया. कलेक्टर के इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों ने खूब तारीफ की.

बैटरी लगवाने के लिए 12 हजार देने की बात कही

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बताया कि, "जनसुनवाई समाप्त हो जाने के बाद एक दिव्यांग युवक आए थे. दरअसल, उनके ट्राइ साईकिल की बैटरी खराब हो गई थी और वे बैटरी लगवाने की मांग लेकर आए थे. उनको मौके से एक नई ट्राइ साइकिल दिलवाई. साथ ही उनकी पुरानी ट्राइ साइकिल के लिए उनके खाते में 12 हजार रुपये डालने का वादा किया है, उसके लिए उनसे बैंक खाते की जानकारी मांगी गई है."

Last Updated : Jan 8, 2025, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details