नीमच: मंगलवार को नीमच कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई थी. पैरों से दिव्यांग एक युवक अपने ट्राइ साइकिल की बैटरी बदलवाने की मांग को लेकर पहुंचा था, लेकिन दिव्यांग होने की वजह से वह अंदर नहीं जा पा रहा था. इसी दौरान बाहर निकल रहे कलेक्टर की नजर उस दिव्यांग पर पड़ी तो उन्होंने उसको मौके पर ही एक ट्राइ साइकिल उपलब्ध करवा दी. साथ ही उन्होंने युवक को पूरानी ट्राइ साइकिल में बैटरी लगवाने के लिए 12 हजार रुपये देने का भी आश्वासन दिया. कलेक्टर के इस कार्य की जिले में खूब सराहना हो रही है.
ट्राइ साइकिल में बैटरी लगवाने की मांग लेकर आया था दिव्यांग
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई खत्म होने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा कार्यालय से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर कार्यालय के बाहर एक दिव्यांग पर पड़ी. युवक पैर से दिव्यांग होने के कारण हाथों के सहारे चल रहा था. जिले के हरकियाखाल निवासी विजय कुमार नामक वह दिव्यांग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आया था. हिमांशु चंद्रा उसके पास बैठ गए और युवक से उसकी समस्या जानी. दिव्यांग ने बताया कि उसके पास बैटरी वाली ट्राइ साइकिल तो है, लेकिन उसकी बैटरी खराब हो गई है.