रांची: आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के अंदर सीटों का बंटवारा हो गया है. हालांकि भीतरखाने की पूरी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. फिर भी विलंब से ही सही बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा-आजसू की संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गई.
इस घोषणा के मुताबिक आजसू 10, जदयू 02 और लोजपा 01 सीट पर चुनाव लड़ेगी. अन्य शेष सभी सीटें भाजपा के खाते में है. एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा असम के सीएम और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडियाकर्मियों के समक्ष की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हुई.
इस घोषणा के वक्त केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे. लेकिन जदयू और लोजपा के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे. यहां बता दें कि शुक्रवार को प्रेस वार्ता का समय सुबह 10.40 का था और आधिकारिक घोषणा दोपहर 12 बजे के बाद की गयी. इस दौरान काफी ऊहापोह का माहौल बना रहा. हिमंता का सुदेश से अकेले में मिलना, जदयू और लोजपा के प्रतिनिधियों का इस आयोजन में शामिल न होना कई बातों पर इशारा कर रहा है.
हालांकि हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग तय हो चुका है और अंतिम समय में एक दो सीट में बदलाव हो सकता है. हिमंता की इन बातों से भी स्पष्ट है कि एनडीए के भीतरखाने में शायद ऑल इज वेल नहीं है. फिलहाल सीट शेयरिंह का आंकड़ा जो भी प्रस्तुत किया गया, शायद आगामी दिनों में उसमें कुछ हेरफेर देखने को मिल सकता है.
शुक्रवार को एनडीए द्वारा की गयी इस घोषणा के मुताबिक आजसू को जो सीटें दी गई हैं उसमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर शामिल है. वहीं जदयू जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीट दी गई है. लोजपा (रामविलास) को चतरा सीट दी गई हैं.
इस बदलाव के पीछे की वजह जेएमएम कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा होने और उसपर पार्टी द्वारा नजर रखे जाने की बात कही गई है. इस मौके पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के लिए हम सभी एकजुट हैं और राज्य में जिस तरह की शासन चल रही है उससे निजात दिलाने के लिए हम जनता के बीच जाएंगे.