पटना :बिहार एनडीए में 5 घटक दल शामिल हैं. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 का लक्ष्य रखा है. 15 जनवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलेगा. महत्वपूर्ण यह है कि 2025 में जीत के लिए 2005 से पहले की बात याद दिलायी जाएगी. मतलब हर जगह 5 का चक्र फंसा है.
15 जनवरी से 25 फरवरी तक कार्यक्रम : दरअसल, जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आज एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, हम, लोजपा रामविलास और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक के बाद पांचो प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत करते हुए घोषणा की कि पूरे बिहार में 15 जनवरी से एनडीए का संयुक्त कार्यक्रम शुरू होगा. 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर यह कार्यक्रम होगा. जिसमें बूथ स्तर तक पांचो घटक दल के कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश होगी.
''मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बैठक हुई थी. उसमें एनडीए का संयुक्त अभियान चलाने का फैसला हुआ था. उसके बाद हम लोगों ने संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बगहा से 15 जनवरी से कार्यक्रम शुरू होगा और 25 फरवरी तक यह चलेगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
22 जनवरी तक NDA का संयुक्त अभियान घोषित : वैसे अभी फिलहाल 22 जनवरी तक के कार्यक्रम को घोषित किया गया है. जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे तारीख के साथ जिलों की घोषणा होती चली जाएगी.
चलाया जाएगा आधा घंटा का वीडियो :बूथ स्तर तक पांचो घटक दल के कार्यकर्ताओं के सामंजस को लेकर यह अभियान चलेगा. जिससे 2025 में 225 का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. सभी जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आधा घंटा का वीडियो भी चलाया जाएगा. जिसमें 2005 से पहले और 2005 के बाद के बिहार को बताने की कोशिश होगी. आरजेडी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी नई पीढ़ी को जानकारी दी जाएगी.