अररिया : बिहार के अररिया में रविवार को नरपतगंज अंतर्गत भरगामा प्रखंड के महथावा श्री दरबारी उच्च विद्यालय में एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष जनसभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर आप प्रदीप कुमार सिंह को अपना वोट देंगे तो आपका हर एक वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा. जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर भी निशाना साधा. कहा, यह पार्टी हमेशा से परिवारवाद में उलझी रही है.
"यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव है. अबकी बार चार सौ के पार का नारा पीएम मोदी की तरफ से दिया गया है. बिहार की सभी 40 सीटें देने का वादा उनसे हमलोगों ने किया है. इसे लेकर हमलोग अपने-अपने क्षेत्रों में लगे हुए हैं."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
विकास को गति मिलीः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि अररिया में प्रदीप कुमार सिंह के कार्यकाल में विकास को गति मिली है. प्रदीप सिंह अररिया को समृद्ध व विकसित बनाने को लेकर हमेशा से प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी काल में जो सड़क और रेलवे के क्षेत्र में काम हुआ है, इससे आम लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है. लोग अब कम समय में अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं. यह सब मोदी सरकार के काल में ही संभव हो पाया है.