पटनाः बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं. जमुई से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे. जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के समथर्न में जनसभा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम घटक दलों के बड़े नेता वहां मौजूद रहेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.
जमुई प्रशासन अलर्टः बिहार में पहले चरण में 19 अप्रैल को 4 लोकसभा में चुनाव होना है. इसमें औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया शामिल है. इसलिए चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. पीएम के बिहार दौरे को लेकर पटना सहित जमुई में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया है. जमुई प्रशासन की ओर से रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है.
चिराग पासवान डटे हैंः पीएम मोदी पहले पटना आएंगे. इसके बाद सिकंदरा जाएंगे. सिकंदरा से खैरा जाएंगे, जहां रैली को संबोधित करेंगे. खैरा प्रखंड के बल्लोपुर नरियाना में सभा को संबोधित करेंगे. चर्चा है कि इस रैली में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं. चिराग पासवान एक दिन पहले से जमुई लोकसभा में डटे हुए हैं.
एक सप्ताह में दो-दो कार्यक्रमः पीएम 4 अप्रैल को जमुई और 7 अप्रैल को नवादा में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सप्ताह में प्रधानमंत्री का दो-दो कार्यक्रम बिहार में होने जा रहा है. दोनों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में ही चुनाव होना है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि प्रधानमंत्री की विशेष नजर बिहार पर है. 4 अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं .
"जमुई में बड़ी रैली करेंगे, लेकिन बिहार में एक दर्जन से अधिक उनका कार्यक्रम होगा. अभी सभी कार्यक्रम तय नहीं है. बिहार 40 की 40 सीट उनको जीत कर देगी."-राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू