जमुई: जमुई ही नहीं बिहार में इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर खुद को फेमस करने का एक अलग सा ट्रेंड चल पड़ा है. कुछ दिन पहले फर्जी आईपीएस और अब थाने में एक युवक दारोगा की कुर्सी पर बैठकर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हद तो तब हो गई जब इतना सब होने के बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार को कुछ पता नहीं है. वायरल वीडियो उनके ही थाने में घुसकर युवक ने बनाया है.
पुलिस थाने में घुसकर रील्स बनाने लगा लड़का: दरअसल, मामला जमुई जिले के गिद्धौर थाना का है. सोशल मीडिया पर एक रील्स तेजी से इन दिनों वायरल हो रहा है जो कि जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर रील्स वायरल होने के बाद गिद्धौर थाना की पुलिस की काफी फजीहत हो रही है.
भोजपुरी गानों पर बनाया रील्स: खुलेआम एक युवक थाना में घुसकर थानेदार के कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी गानों पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. लोगों में अब यह चर्चा होने लगी है कि जो पुलिस दूसरे को सुरक्षा देने की बात करती है. उसकी कुर्सी खुद से खतरे में है. खुलेआम एक मनचला युवक थाना में घुसकर थानेदार के कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी अश्लील गानों पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.
![जमुई का गिद्धौर थाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2024/22977663_jamui.jpg)
एक माह पहले युवक जेल से बाहर आया है: वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसपी चंद्रप्रकाश में जांच कर कार्रवाई की बात कही है. इस बारे में बताया जाता है कि युवक की गिद्धौर बाजार का ही रहने वाला है और उसका नाम गोलू कुमार है. बताया जाता है कि सरस्वती पूजा में लडाई हुई थी. उस समय 30-31 दिन जेल में रहना पड़ा था.गोलू सब्जी बेचकर गुजारा करता है. जेल में रहकर लौटा और निकलते ही थाने में बैठकर रिल्स बना दिया जो अब वायरल है.
"जमुई थाने में दारोगा की कुर्सी पर बैठकर रील्स बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस युवक की तालाश में जुट गई है." -चंद्रप्रकाश, एसपी, जमुई
ये भी पढ़ें
Hero बन गया 'फर्जी IPS' मिथिलेश मांझी, 4 नवंबर को यूट्यूब पर फिल्म होगी रिलीज
शातिर निकला फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी, झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को किया गुमराह - FAKE IPS CASE
मिथिलेश पुलिस नहीं डॉक्टर बनेगा, बदल गया फर्जी IPS का मूड, देखिए VIDEO - Mithlesh Manjhi