जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने इनामी हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. शुक्रवार को जमुई एसपी चंद्र प्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम सुनील कोड़ा उर्फ अभिजित उर्फ मतला कोड़ा है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार नक्सली सेपूछताछ में कई सुराग हाथ लगे हैं. उसकी जांच की जा रही है.
"गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर है. उस पर सात क्रिमिनल केस दर्ज हैं. बिहार सरकार ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. बिहार के कई थाना के साथ-साथ झारखंड में भी केस दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली दुर्दान्त नक्सली प्रवेश दा, अरविंद यादव जैसे बडे़ नक्सलियो के संपर्क में रहा है."- चंद्रप्रकाश, जमुई एसपी
कैसे हुई गिरफ्तारीः जमुई एसपी ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि स्पेशल एरिया कमिटि का सदस्य सुनील कोड़ा उर्फ अभिजित उर्फ मतला कोड़ा जमुई जिले में आया हुआ है. नक्सल गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही तत्काल एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और एंटी नक्सल अभियान में जुडे़ सदस्यों की एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू की गई. इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया.