सुपौल: बिहार के सुपौल में तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है. जहां किसी और ने नहीं, बल्कि राजेश्वरी थाना पुलिस की वाहन ने ही परीक्षार्थियों से भरी एक ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों वाहन नहर के पानी में गिर गए. घटना के बाद जहां ऑटो में सवार बच्चियां पानी के नीचे चीखने चिल्लाने लगी. वहीं पुलिस वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने चार जख्मी बच्चों को बाहर निकला और स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है.
पुलिस की गस्ती वाहन ने मारी टक्कर: घटना ललितग्राम थाना क्षेत्र के ललितग्राम–रामजनकी चौक के कट के पास रानीपट्टी नहर मार्ग की है. सोमवार को बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी ऑटो को राजेश्वरी थाना पुलिस की गस्ती वाहन ने जोरदार टक्टर मार दी. घटना में चार छात्रा को गंभीर चोटे आई है. जबकि ऑटो में सवार चालक और एन अन्य सहयोगी को मामूली चोटें आई है.
नहर में गिरने से चार छात्रा जख्मी: बता दें कि घायलों में छात्रा जैस्मिन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी परीक्षार्थी प्रतापगंज प्रखंड के हाजी नजीमुल्लाह हाइ स्कूल की हैं. जो वीरपुर स्थित अपने परीक्षा सेंटर पर फर्स्ट सीटिंग की परीक्षा देने जा रही थी. ऑटो में सवार बच्चियों के शिक्षक दिलशाद ने बताया कि वे लोग प्रतापगंज के मलमलिया गांव से ऑटो पर सवार होकर वीरपुर जा रहे थे. रास्ते में ललितग्राम की और से आ रही तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार कई छात्रएं जख्मी हो गई हैं.
"पुलिस गस्ती की वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो और पुलिस वाहन नहर के पानी में गिर गए. हमारा तीन मोबाइल फोन भी नहर के पानी में गुम हो गया. ऑटो पर मेरे अलावा 6 छात्रा और ऑटो चालक सवार थे. चार छात्राओं को चोट लगी है, जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है."- दिलशाद, शिक्षक
क्या कहती है पुलिस?: घटना के बाद मौके पर पहुंची ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने नहर के पानी में गिरी पुलिस वाहन को जेसीबी से बाहर निकलवाया और थाना लेकर आ गई. थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पहुंच कर पुलिस वाहन को थाना लाया गया है. घायल छात्रों का इलाज कराया जा रहा है.
"सूचना मिलने पर नहर में गिरी पुलिस वाहन को जेसीबी से बाहर निकाला गया और थाना लाया गया है. बच्चियों का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- संजना कुमारी, थानाध्यक्ष, ललितग्राम
पढ़ें-सड़क हादसे में दो परीक्षार्थी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत, जख्मी का चल रहा इलाज