ETV Bharat / entertainment

'जिद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज, रोमांस और ड्रामा से भरी है फिल्म कहानी, जाने कब होगी रिलीज - ZIDDI GIRLS TRAILER

प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज 'जिद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें

Ziddi Girls Trailer
'जिद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज (Series Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 17, 2025, 3:01 PM IST

मुंबई : भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो, ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स का रोमांचक ट्रेलर रिलीज़ किया. यह सीरीज़ युवाओं की दुनिया का बेहतरीन संगम है, जिसमें बीते दौर की मधुर यादों और आज के दौर की ताजगी का खूबसूरत मेल है. प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी इस सीरीज़ के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है. निर्देशन की कमान शोनाली बोस ने संभाली है, और इसे वसंत नाथ व नेहा वीणा शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है. कॉलेज लाइफ की मस्ती, चुनौतियों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को पर्दे पर जीवंत करने के लिए इस शो में प्रतिभाशाली नए कलाकारों अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली को शामिल किया गया है.

इनके साथ ही मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 27 फरवरी को हिंदी में अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है. जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर दर्शकों को सीधे मैटिल्डा हाउस कॉलेज (जिसे MH भी कहा जाता है) की दुनिया में ले जाता है, जहां परंपराओं की गहरी जड़ें हैं, लेकिन बदलाव भी अनिवार्य है. एक नई, बेखौफ पीढ़ी यहां कदम रखती है, जो सत्ता को चुनौती देने, बाधाओं को तोड़ने और अपने भविष्य के लिए लड़ने के लिए तैयार है.

जैसे-जैसे महत्वाकांक्षाएं विरोध से टकराती हैं, तनाव बढ़ता है और पूरा कैंपस विचारधाराओं के संघर्ष का अखाड़ा बन जाता है, लेकिन इस उथल-पुथल के बीच हंसी के पल भी हैं, दिल छू लेने वाले रिश्ते हैं, और ऐसे दोस्त हैं जो हर मुश्किल में साथ खड़े रहते हैं, क्या ये ‘जिद्दी’ (निडर) लड़कियां एकजुट होकर अपनी आवाज़ को बुलंद कर पाएंगी और पुराने नियमों को तोड़कर नियमों को पुनः लिखेंगी?

निर्देशक शोनाली बोस ने कहा, “जिद्दी गर्ल्स सिर्फ एक और कॉलेज ड्रामा नहीं है. यह आज के दौर की युवा महिलाओं के जीवन की एक सच्ची, बिना किसी बनावट की झलक है. हर किरदार को बहुत बारीकी से गढ़ा गया है, उनकी यात्राएं इतनी गहरी और जटिल हैं कि वे हमें किसी न किसी रूप में जाने-पहचाने या अपने जैसे लगते हैं. इन लड़कियों का सफर दोस्तियों, महत्वाकांक्षाओं और निजी संघर्षों से गुजरते हुए एकदम वास्तविक और सार्वभौमिक लगता है और इन कहानियों को जीवंत करने के लिए जो कलाकार साथ आए हैं, उनकी अदाकारी इतनी दमदार है कि हर जीत, हर हार, और हर विद्रोह दर्शकों को असली महसूस होगा. हम इस कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं और हमें पूरा यकीन है कि जब यह प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी, तो लोग इससे जुड़ेंगे. यह वही मंच है, जो हमारी तरह ऐसी कहानियों को दिखाने में विश्वास करता है, जो सिर्फ मनोरंजक ही नहीं, बल्कि सार्थक भी हों.

लेखक और निर्देशक, नेहा वीणा शर्मा और वसंत नाथ ने कहा, "लेखक और निर्देशक के रूप में, हमने गहन शोध किया और अपने स्वयं के कॉलेज अनुभवों में गहराई से उतरकर 'ज़िद्दी गर्ल्स' को प्रामाणिक, प्रासंगिक और गहराई से जुड़ाव महसूस कराने का प्रयास किया. कॉलेज वह स्थान है जहां हमारी पहचान बनती है - एक ऐसी दुनिया जो संभावनाओं से भरी होती है: दोस्ती गहरी होती है, सपने बड़े होते हैं, और प्रभाव शक्तिशाली होते हैं, 'ज़िद्दी गर्ल्स' के प्रत्येक किरदार में अपनी अलग चमक और जुनून है, जो इस सीरीज़ को दिल, हास्य और विद्रोही भावना का एक रोमांचक मिश्रण बनाता है.

एक शानदार कलाकारों की टीम अनुभवी और नए दोनों के साथ काम करना अद्भुत रहा, क्योंकि उन्होंने इन किरदारों को ऐसे जीवंत किया है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. शोनाली के सहयोग ने कहानी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इशिता और रंगिता के साथ मिलकर इस शानदार शो को बनाना अविश्वसनीय रहा, और हम इसके लिए प्राइम वीडियो के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया. हम दर्शकों के इस ऊर्जावान और विचारोत्तेजक दुनिया में खो जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब यह सीरीज़ 27 फरवरी को दुनियाभर में प्रीमियर होगी.

ये भी पढे़ं :

'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पहले वीकेंड कमाए 121 करोड़ रु, इन बड़ी फिल्मों को चटाई धूल - CHHAAVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 3

'मुगल ए आजम' से 'पद्मावत' तक, 'छावा' के तूफान के बीच इन 5 हिस्टोरिकल फिल्मों को भी देखना ना भूलें - MUST WATCH HISTORICAL FILMS

साउथ सिनेमा पर है 60 से 75 की उम्र के बीच के इन एक्टर्स का राज, एक का नाम तो गिनीज बुक में दर्ज है - SOUTH CINEMA

मुंबई : भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो, ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स का रोमांचक ट्रेलर रिलीज़ किया. यह सीरीज़ युवाओं की दुनिया का बेहतरीन संगम है, जिसमें बीते दौर की मधुर यादों और आज के दौर की ताजगी का खूबसूरत मेल है. प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी इस सीरीज़ के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है. निर्देशन की कमान शोनाली बोस ने संभाली है, और इसे वसंत नाथ व नेहा वीणा शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है. कॉलेज लाइफ की मस्ती, चुनौतियों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को पर्दे पर जीवंत करने के लिए इस शो में प्रतिभाशाली नए कलाकारों अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली को शामिल किया गया है.

इनके साथ ही मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 27 फरवरी को हिंदी में अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है. जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर दर्शकों को सीधे मैटिल्डा हाउस कॉलेज (जिसे MH भी कहा जाता है) की दुनिया में ले जाता है, जहां परंपराओं की गहरी जड़ें हैं, लेकिन बदलाव भी अनिवार्य है. एक नई, बेखौफ पीढ़ी यहां कदम रखती है, जो सत्ता को चुनौती देने, बाधाओं को तोड़ने और अपने भविष्य के लिए लड़ने के लिए तैयार है.

जैसे-जैसे महत्वाकांक्षाएं विरोध से टकराती हैं, तनाव बढ़ता है और पूरा कैंपस विचारधाराओं के संघर्ष का अखाड़ा बन जाता है, लेकिन इस उथल-पुथल के बीच हंसी के पल भी हैं, दिल छू लेने वाले रिश्ते हैं, और ऐसे दोस्त हैं जो हर मुश्किल में साथ खड़े रहते हैं, क्या ये ‘जिद्दी’ (निडर) लड़कियां एकजुट होकर अपनी आवाज़ को बुलंद कर पाएंगी और पुराने नियमों को तोड़कर नियमों को पुनः लिखेंगी?

निर्देशक शोनाली बोस ने कहा, “जिद्दी गर्ल्स सिर्फ एक और कॉलेज ड्रामा नहीं है. यह आज के दौर की युवा महिलाओं के जीवन की एक सच्ची, बिना किसी बनावट की झलक है. हर किरदार को बहुत बारीकी से गढ़ा गया है, उनकी यात्राएं इतनी गहरी और जटिल हैं कि वे हमें किसी न किसी रूप में जाने-पहचाने या अपने जैसे लगते हैं. इन लड़कियों का सफर दोस्तियों, महत्वाकांक्षाओं और निजी संघर्षों से गुजरते हुए एकदम वास्तविक और सार्वभौमिक लगता है और इन कहानियों को जीवंत करने के लिए जो कलाकार साथ आए हैं, उनकी अदाकारी इतनी दमदार है कि हर जीत, हर हार, और हर विद्रोह दर्शकों को असली महसूस होगा. हम इस कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हैं और हमें पूरा यकीन है कि जब यह प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी, तो लोग इससे जुड़ेंगे. यह वही मंच है, जो हमारी तरह ऐसी कहानियों को दिखाने में विश्वास करता है, जो सिर्फ मनोरंजक ही नहीं, बल्कि सार्थक भी हों.

लेखक और निर्देशक, नेहा वीणा शर्मा और वसंत नाथ ने कहा, "लेखक और निर्देशक के रूप में, हमने गहन शोध किया और अपने स्वयं के कॉलेज अनुभवों में गहराई से उतरकर 'ज़िद्दी गर्ल्स' को प्रामाणिक, प्रासंगिक और गहराई से जुड़ाव महसूस कराने का प्रयास किया. कॉलेज वह स्थान है जहां हमारी पहचान बनती है - एक ऐसी दुनिया जो संभावनाओं से भरी होती है: दोस्ती गहरी होती है, सपने बड़े होते हैं, और प्रभाव शक्तिशाली होते हैं, 'ज़िद्दी गर्ल्स' के प्रत्येक किरदार में अपनी अलग चमक और जुनून है, जो इस सीरीज़ को दिल, हास्य और विद्रोही भावना का एक रोमांचक मिश्रण बनाता है.

एक शानदार कलाकारों की टीम अनुभवी और नए दोनों के साथ काम करना अद्भुत रहा, क्योंकि उन्होंने इन किरदारों को ऐसे जीवंत किया है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. शोनाली के सहयोग ने कहानी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इशिता और रंगिता के साथ मिलकर इस शानदार शो को बनाना अविश्वसनीय रहा, और हम इसके लिए प्राइम वीडियो के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया. हम दर्शकों के इस ऊर्जावान और विचारोत्तेजक दुनिया में खो जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब यह सीरीज़ 27 फरवरी को दुनियाभर में प्रीमियर होगी.

ये भी पढे़ं :

'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पहले वीकेंड कमाए 121 करोड़ रु, इन बड़ी फिल्मों को चटाई धूल - CHHAAVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 3

'मुगल ए आजम' से 'पद्मावत' तक, 'छावा' के तूफान के बीच इन 5 हिस्टोरिकल फिल्मों को भी देखना ना भूलें - MUST WATCH HISTORICAL FILMS

साउथ सिनेमा पर है 60 से 75 की उम्र के बीच के इन एक्टर्स का राज, एक का नाम तो गिनीज बुक में दर्ज है - SOUTH CINEMA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.