बालाघाट।लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बालाघाट संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. पूरे संसदीय क्षेत्र में लगभग 2321 बूथ बनाए गए हैं. बालाघाट जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1675 मतदान केन्द्रों में लगभग 300 मतदान केन्द्र नक्सली दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं. जिले के बैहर, परसवाड़ा और लांजी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करना बड़ी चुनौती है. यहां चुनाव आयोग द्वारा प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराए जाने का समय निर्धारित किया गया है.
बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों की 50 कंपनियां तैनात होंगी
नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की 50 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इनमें सीएपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, मणिपुर एसएफ के 100-100 जवानों की कंपनियां मिली हैं. इसके अलावा जिले में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और पुलिस बल के हजारों जवान यहां तैनात हैं. प्रशासन व पुलिस का मानना है कि इन कंपनियों के अलावा और भी कंपनियां मिलने की उम्मीद है, जिससे एक अच्छा फोर्स चुनाव के दृष्टिकोण से बालाघाट को मिलेगा.
पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए बनाई रणनीति
15 अप्रैल को सीएपीएफ के मिली कंपनी की नक्सली क्षेत्र में तैनाती को लेकर पुलिस आर्ब्जवर की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूप में बैठक आयोजित की गई. इसमें पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के अलावा सुरक्षाबलों की कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे. जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनाती को लेकर अपनाई जाने वाली सुरक्षा, सतर्कता के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया "बालाघाट जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर जवानों को बेसिक जानकारी दी गई है."